दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज (केएमसी) में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों के बीच झड़प हुई।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय के दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने से कुछ देर पहले यह घटना घटी। राय का एनएसयूआई प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने का कार्यक्रम था।
Published: undefined
एनएसयूआई ने एक बयान में आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। इन आरोपों पर एबीवीपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने कहा, ‘‘यह पूर्वांचल के छात्रों के प्रति एबवीपी की गहरी नफरत और एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से उनकी हताशा को साफ़ तौर पर उजागर करता है।’’
परिसर जाते समय अजय राय ने एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों के प्रति अपनी एकजुटता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से अभाविप घबरा गयी है। केएमसी में हुई हिंसा उनके डर का सबूत है। मैं आपके साथ खड़ा हूं।’’
Published: undefined
एनएसयूआई ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘गुंडागर्दी’’ करार दिया । उसने कहा कि छात्र "अपने वोट की ताकत से" इस धमकी का जवाब देंगे।
दोनों संगठनों के सदस्यों के बीच झड़प के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस को तैनात कर दिया गया। डूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined