वीडियो

वीडियो: 'मैं सतत लेती हूं...' JDU विधायक विभा नहीं पढ़ पाईं शपथ, पास बैठी MLA से फुसफुसाईं- ए मनोरमा, बता ना!

बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी और नवादा से JDU विधायक विभा देवी को भी शपथ लेनी थी, सहमी-घबराई विभा देवी शपथ पत्र नहीं पढ़ पाईं। अटक-अटक के किसी तरह से शपथ पढ़ रही थीं। इस बीच उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से बताने को कहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा में आज 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी और नवादा से JDU विधायक विभा देवी को भी शपथ लेनी थी, सहमी-घबराई विभा देवी शपथ पत्र नहीं पढ़ पाईं। अटक-अटक के किसी तरह से शपथ पढ़ रही थीं। इस बीच उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से बताने को कहा।

Published: undefined

नवादा से JDU की नई विधायिका विभा देवी शपथ लेने आईं। विभा देवी हिंदी का एक लाइन भी नहीं पढ़ पा रही थीं। अटक-अटक के, लाइन भूल जा रही थीं, फिर पास में बैठी मनोरमा देवी से फुसफुसाईं-"ए मनोरमा, बता ना यार!" मनोरमा देवी फुसफुसा के बता रही थीं, विभा देवी जी पीछे-पीछे दोहरा रही थीं। पूरा सदन देख रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined