वीडियो

मायावती लखनऊ रैली में मौका चूक गईं, बिहार में इस बार दिखेगा राहुल गांधी का असरः अशोक भारती

अशोक भारती ने सीजेआई बीआर गवई के ऊपर चले जूते और मायावती की लखनऊ रैली पर भी बात की और जहां कि देश भर के दलितों में उम्मीद का दीया जलाने में मायावती नाकाम रही हैं।

मायावती लखनऊ रैली में मौका चूक गईं, बिहार में इस बार दिखेगा राहुल गांधी का असर
मायावती लखनऊ रैली में मौका चूक गईं, बिहार में इस बार दिखेगा राहुल गांधी का असर फोटोः नवजीवन

बिहार में दलितों का वोट किधर जाएगा? क्या राज्य में दलित अत्याचार मुद्दा है? और दलित इस बार के चुनाव में बदलाव के लिए तैयार हैं? इन्हीं सवालों पर नैकडोर के राष्ट्रीय अशोक भारती ने नवजीवन के साथ बात की और बताया कि आखिर नीतीश कुमार के 20 साल में दलितों का विकास क्यों नहीं हुआ? आखिर बिहार में दलित अभी भी शैक्षणिक और आर्थिक स्तर पर पीछे क्यों हैं? और पिछले दो दशक में सूबे में किसी का विकास हुआ तो किसका हुआ, क्योंकि दलित आज भी इस स्थिति में नहीं हैं कि वे हाइवे निर्माण का आनंद ले सकें! उनके पास अभी भी घर बनाने के लिए जमीन नहीं हैं, खेती की तो बात की छोड़ दीजिए। इसके साथ अशोक भारती ने सीजेआई बीआर गवई के ऊपर चले जूते और मायावती की लखनऊ रैली पर भी बात की और जहां कि देश भर के दलितों में उम्मीद का दीया जलाने में मायावती नाकाम रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined