गौहर रज़ा की नज्म: अग्निपथ... इज़्ज़त, ग़ैरत के ख़्वाबों को बूटों से दबाना मुश्किल है

तुम अपनी किताबें हाथ में लो/ और फिर से उठाओ अपने क़लम/ संघर्ष करो हर हक़ के लिए/ एहसास दिलाओ हिटलर को/ हिटलर के दिए फ़रमानों से/ देश चलाना मुश्किल है/ इज़्ज़त, ग़ैरत के ख़्वाबों को/ बूटों से दबाना मुश्किल है..

user

गौहर रजा

अग्निपथ

ये कौन हैं जो सड़कों पर हैं

ये क्यों उतरे हैं सड़कों पर


कल तक थे क़लम जिन हाथों में

क्यों उतरे हैं नारे बन कर

मुट्ठी बन कर

क्यों पत्थर हैं इन हाथों में

क्यों शोले हैं इन हाथों में


ये वो लख्लुट हैं जो कल तक

ख़ुद अपने ख़ून-पसीने से

इस देश का मान बढ़ाने की

उम्मीद लगाए बैठे थे

ये अगली नस्लें हैं अपनी

जो कल तक देश का गौरव थीं


हाँ हिटलर का फ़रमान हो तुम,

तुम ने उम्मीद को तोड़ दिया

हर ख़्वाब को चकनाचूर किया

जब हक़ के बदले भीख मिले

उम्मीद का दामन फट जाए

जब इज़्ज़त, ग़ैरत दाँव पे हो

और बेहतर मुस्तक़्बिल सारा

बस “अग्नि पथ” में सिमट जाए

जब वादे सब झूठे निकलें

और सारा भरोसा उठ जाए


तब देश की ग़ैरत उठती है

नारा बन कर, मुट्ठी बन कर

बिजली बन कर, आंधी बन कर


इस संघर्षों की आंधी में

ये याद रहे मेरे हमदम

तुम अग्नि पथ पर मत चलना

तुम हिंसा पथ पर मत जाना


तुम अपनी किताबें हाथ में लो

और फिर से उठाओ अपने क़लम

संघर्ष करो हर हक़ के लिए

एहसास दिलाओ हिटलर को,


हिटलर के दिए फ़रमानों से

देश चलाना मुश्किल है

इज़्ज़त, ग़ैरत के ख़्वाबों को

बूटों से दबाना मुश्किल है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia