सिनेजीवन: फिल्म जवान के लिए दुनियाभर के 6 टॉप क्लास एक्शन डायरेक्टर आए साथ और इस मशहूर गायक का हुआ निधन

फिल्म 'जवान' के मेकर्स ने एक्शन सीन्स को ग्रैंड बनाने के लिए टॉप क्लास एक्शन निर्देशकों की एक पूरी फौज हायर की थी जिसमें 6 बड़े एक्शन डायरेक्टर्स शुमार है और हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का आज सुबह 4 बजे निधन हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नहीं रहे हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी

मनोरंजन जगत से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही हैं, हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का आज सुबह 4 बजे निधन हो गया है। अचानक से आई इस दुखद खबर से हरियाणवी इंटस्ट्री में हलचल पैदा हो गई है और फैंस का भी बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सिंगर को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बीमार होने की वजह से पिछले कुछ वक्त से राजू पंजाबी जिंदल अस्पताल में भर्ती थे। खबर है कि आज सुबह 4 बजे के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया। अचानक से हुई मृत्यु के कारण परिवार भी टूट कर बिखर चुका है।

सिनेजीवन: फिल्म जवान के लिए दुनियाभर के 6 टॉप क्लास एक्शन डायरेक्टर आए साथ और इस मशहूर गायक का हुआ निधन

'जवान' के लिए दुनियाभर के 6 टॉप क्लास एक्शन डायरेक्टर आए साथ

फिल्म 'जवान' के मेकर्स ने जवान के धमाकेदार एक्शन सीन्स को ग्रैंड बनाने के लिए टॉप क्लास एक्शन निर्देशकों की एक पूरी फौज हायर की थी जिसमें 6 बड़े एक्शन डायरेक्टर्स शुमार है इन नामों में स्पिरो रज़ाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे केचा खम्फाकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु शामिल हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर कुछ बेहतरीन एक्शन फिल्मों पर काम किया हैं।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "जवान के एक्शन को 6 सबसे बड़े एक्शन निर्देशकों, स्पाइरो रजाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे, केचा खम्फकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने विश्व स्तर पर कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए एक्शन कोरियोग्राफ किया है। जवान में एक्शन सीक्वेंस की एक विस्तृत रेंज शामिल है, जिसमें हैंड टू हैंड कॉम्बैट, रोमांचक बाइक सीक्वेंस, दिल दहला देने वाले ट्रक और कार चेस जैसे कई सीक्वेंस शामिल है। ये एक्शन सीक्वेंस फिल्म की कहानी का अभिन्न हिस्सा हैं, जो फिल्म में गहराई और रियलिज्म जोड़ते है।"

सिनेजीवन: फिल्म जवान के लिए दुनियाभर के 6 टॉप क्लास एक्शन डायरेक्टर आए साथ और इस मशहूर गायक का हुआ निधन

अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए आलिया, करीना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी काजल पिसल

'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस काजल पिसल अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए आलिया भट्ट और करीना कपूर खान के साथ शूटिंग करके खुश हैं। चित्रकूट स्टूडियो में देखे जाने के बाद, उन्होंने टीम का हिस्सा होने की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा नहीं की। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं जिसमें करीना और आलिया दोनों हैं। मुझे एक ही फ्रेम में होने की खुशी है।" उन्होंने कहा, "इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी साझा करने का यह सही समय नहीं है।" आखिरी बार 'ससुराल सिमर का 2' में नजर आईं काजल ने कहा कि यह धर्मा 2.0 के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन होगा।

"यह पहली बार है जब मैं उनके साथ शूटिंग कर रही हूं और इस खूबसूरत प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।" काजल ने आलिया और करीना को अपनी फेवरेट बताया। "करीना और आलिया खूबसूरत और अद्भुत कलाकार हैं। वे मेरी पसंदीदा हैं और मुझे उन्हें ऑनस्क्रीन देखने में मजा आया।" काजल ने 2007 में 'कुछ इस तारा' में एक छोटी सी भूमिका से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह 'सावधान इंडिया', 'सीआईडी' और 'अदालत' में नजर आईं। 2011 में, उन्हें सफल डेली सोप 'बड़े अच्छे लगते हैं' में इशिका की भूमिका मिली। इसके बाद वह 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'एक मुट्ठी आसमान' में नजर आईं। 2015 में, उन्होंने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में निगेटिव किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 2017 में मेडिकल रोमांटिक ड्रामा 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में किश्वर मर्चेंट राय की जगह ली। बाद में वह 'उड़ान', 'नागिन 5', 'दुर्गा- माता की छाया' और 'सिर्फ तुम' में नजर आईं।

सिनेजीवन: फिल्म जवान के लिए दुनियाभर के 6 टॉप क्लास एक्शन डायरेक्टर आए साथ और इस मशहूर गायक का हुआ निधन

रघुबीर यादव और सीमा पाहवा फैमिली ड्रामा फिल्म 'यात्री' में करेंगे एक्टिंग

अनुभवी अभिनेता रघुबीर यादव और सीमा पाहवा जल्द ही जेमी लीवर और अनुराग मल्हान के साथ अपकमिंग फैमिली ड्रामा 'यात्री' में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है, जो 'अंग्रेजी में कहते हैं' के लिए जाने जाते हैं। बनारस और थाईलैंड की गलियों पर बेस्ड फिल्म की कहानी मथुरा के एक मध्यमवर्गीय शर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी प्रेम, हास्य और मूल्यवान जीवन के अनुभवों का आनंददायक मिश्रण है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक हरीश ने साझा किया, ''फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी बुनती है जो मध्यम वर्ग के अनुभवों से मेल खाती है। इस धारणा से प्रेरित होकर कि कभी-कभी दूरी हमें करीब ला सकती है, यह फिल्म हमें भावनाओं, हंसी और पोषित मूल्यों की यात्रा पर ले जाती है। किसी भी फिल्म की सफलता उसके कलाकारों की प्रतिभा पर निर्भर करती है।''

उन्होंने आगे कहा, "प्रसिद्ध अभिनेता रघुबीर यादव अपने अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं। सीमा, जेमी और अनुराग अपने प्रदर्शन से नैरेटिव को समृद्ध करते हैं, अपने संबंधित पात्रों में जीवन भर देते हैं। कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री और भाईचारा कहानी में प्रामाणिकता जोड़ती है, जिससे यह और भी अधिक प्रासंगिक हो जाती है।" अकिओन एंटरटेनमेंट के कुकू मोहनका द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, बैंकॉक और पटाया में की गई है। 'यात्री' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia