सिनेजीवन: आमिर के घर कोरोना ने दी दस्तक और रिलीज से पहले ही निशाने पर आईं आलिया की 'सड़क 2'

एक्टर आमिर खान के घर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। उनके घर में काम करने वाले 7 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आमिर खान के घर कोरोना की दस्तक, 7 सदस्य पॉजिटिव

एक्टर आमिर खान के घर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। उनके घर में काम करने वाले 7 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आमिर ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। आमिर ने बताया-'हैलो एव्रीवन, मैं आप सबकों बताना चाहता हूं कि मेरे कुछ स्टाफ मैंबर्स का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन लोगों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है। बीएमसी को इस बात की जानकारी दे गई है। मैं बीएमसी का उनकी देखभाल करने के लिए थैक्यूं करता हूं। इसके साथ ही आमिर ने बताया कि हम सबका भी टेस्ट हुआ है और हम नेगेटिव हैं।

इसे भी पढ़ें- वायरल हो रहा सुशांत का ऑडिशन वाला वीडियो और भूमि पेडनेकर ने सुशांत की याद में लिया ये संकल्प

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रिलीज से पहले ही निशाने पर आईं आलिया की 'सड़क 2'!

आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इसकी पुष्टि फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक ट्वीट के जरिए की। 21 साल बाद निर्देशक के रूप में महेश भट्ट की वापसी का प्रतीक यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह घोषणा एक विशेष लाइव इवेंट के दौरान की गई, जिसमें आलिया भट्ट, अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन ने शिरकत की थी। वहीं इस फिल्म के रिलीज की अनाउसमैंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BoycottSadak2 ट्रेंड करने लगा है। लोग ट्विटर पर #BoycottSadak2 लिखकर इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बॉलीवुड में अभिषेक के 20 साल पूरे

एक्टर अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ऱिफ्यूजी 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से करीना कपूर खान ने भी डेब्यू किया था। पिछले काफी दिनों से अभिषेक बच्चन अपने 20 सालों की जर्नी शेयर कर रहे थे। आज अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी और अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक स्पेशल पोस्ट किया है। अभिषेक ने लिखा- '#RoadTo20 आज से 20 साल पहले जेपी जत्ता की फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई। करीना कपूर खान को इस वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया गया। आपकी पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है। रिफ्यूजी भी मेरे लिए एक अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा। एक न्यूकमर को लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता। जेपी साहब बहुत अच्छे टीचर थे। वो केयर करने वाले और अच्छा गाइडेंस देने वाले थे। पूरी कास्ट एंड क्रू काफी सपोर्टिव, धैर्यवान और हिम्मत देने वाली थी। सभी के लिए मेरा प्यार और सम्मान।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज

'लुटकेस' अपनी घोषणा के बाद से ही सिनेमा प्रेमियों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है और एक मजेदार व असामान्य कहानी के लिए फिल्म के ट्रेलर को भी काफी सराहा जा रहा है। फिल्म को अब लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा और इसी बात की पुष्टि करते हुए फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट किया है।फिल्म के पोस्टर के साथ इस ट्वीट में लिखा गया है, "बैग एक, दीवाने अनेक! एमएलए, पुलिस, डॉन और आम आदमी भाग रहे एक 'लूटकेस' की रेस में! किसकी होगी जीत? अपने घर पर आराम से बैठकर फस्र्ट डे फस्र्ट शो का आनंद लीजिए।" कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत यह फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इसे राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दिवंगत सुशांत की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए :दोसांझ

गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को जानदार बंदा मानते हैं। वह सुशांत की आखिरी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तू वारी मिलेया सी मै वीर नू..जानदार बंदा सी यार।" उन्होंने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेखर' का एक पोस्टर भी साझा किया, जो अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ऐसा लगता है कि दिलजीत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुशांत की आखिरी फिल्म रिलीज करने के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, "इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज होनी चाहिए।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia