सिनेजीवन: आमिर खान की मां की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव और सुशांत की विसरा रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मां जीनत का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है और सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में उनकी मौत को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आमिर खान की मां की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव

आमिर खान की मां का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इसकी जानकारी अभिनेता ने बुधवार को दी। आमिर ने ट्वीट में लिखा, "सभी को नमस्कार, मुझे सबसे ज्यादा राहत इस बात की है कि अम्मी का कोविड- 19 टेस्ट नेगेटिव है। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद।" आमिर ने मंगलवार को एक बयान साझा किया था, जिसमें घोषणा की गई थी कि उनके कुछ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वे क्वारंटाइन में हैं। आमिर ने अपने बयान में कहा था, "सभी को नमस्कार, आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे कुछ कर्मचारियों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया गया है, और बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें चिकित्सा सुविधा तक ले जाने में बहुत तत्परता और कुशलता दिखाई। मैं बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो वे उनकी इतनी अच्छी देखभाल कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "बाकी हम सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।"

इसे भी पढ़ें: वायरल हो रहा सुशांत का ऑडिशन वाला वीडियो और भूमि पेडनेकर ने सुशांत की याद में लिया ये संकल्प

सुशांत सुसाइड केस: विसरा रिपोर्ट आई सामने, हुआ ये खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड केस पर मुंबई पुलिस जोरशोर से जांच कर रही है। अब तक 28 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है। वहीं, इस बीच अब सुशांत की विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में उनकी मौत को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है। बता दें, सुशांत के निधन के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद उनके ऑर्गन्स विसरा रिपोर्ट के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अभिषेक की 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' सीरीज का ट्रेलर रिलीज!

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ब्रीद: इन टू द शैडोज' एक 12 एपिसोड की अमेजन ओरिजिनल सीरीज है जिसमें एक हताश पिता का सफर दिखाया जाएगा जो अपनी लापता बेटी को खोजने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकता है। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित, ऑल-न्यू साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिषेक बच्चन डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करते हुए अपनी लापता बेटी की तलाश में एक गंभीर पिता की भूमिका निभा रहे हैं।

ऋतिक-आलिया को आया बुलावा, ऑस्कर पुरस्कारों के लिए करेंगे वोट!

2021 में होने वाले ऑस्कर समारोह से अब बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट की जुड़ चुके हैं। ऑस्कर को संचालित करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऋतिक और आलिया को आमंत्रित किया है। यदि दोनों कलाकार यह सदस्यता स्वीकार कर लेते हैं तो उन्हें अगले साल होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कारों में फ़िल्मों के लिए वोट डालने का विशेषाधिकार मिलेगा। अकादमी अवॉर्ड्स के आयोजन की तारीख 25 अप्रैल 2021 तय की गई है। निर्देशक मिलाप झावेरी ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा- ज़बरदस्त। दोनों इस काबिल हैं। ऋतिक और आलिया बेहतरीन स्टार्स हैं। एकेडमी से उनका जुड़ना बड़ी बात है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लेजेंडरी अमेरिकन कॉमेडियन कार्ल रीनर का निधन

लेजेंडरी अमेरिकन कॉमेडियन, राइटर, एक्टर और डायरेक्टर कार्ल रीनर का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। रीनर की असिस्टेंट जूडी नैगी ने बताया कि कार्ल रीनर का सोमवार रात निधन हुआ। जूडी के मुताबिक, कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित घर में कार्ल का निधन हुआ। उनके निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर है। फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कार्ल हॉलीवुड में काफी बड़ा नाम थे। कार्ल को लोग उनके मशहूर टीवी शो The Dick Van Dyke Show के लिए जानते थे। कार्ल ने अपने 7 दशक के करियर में सफलता की बुलंदियों को छुआ। कार्ल को बेस्ट क्रिएटर, प्रोड्यूसर, राइटर, कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर जाना जाता था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */