सिनेजीवन: मुंबई पुलिस से सिंघम बोले- जब बुलायेंगे वो खाकी पहनकर आ जाएगा और पिता को याद करते हुए रो दिए अमिताभ

मुंबई पुलिस ने अजय देवगन को सिंघम कहते हुए शुक्रिया अदा किया। वहीं अब अजय देवगन ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि सिंघम को जब बुलायेंगे वो खाकी पहनकर आ जाएगा और अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए अमिताभ बच्चन हाल ही में रो दिए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

मुंबई पुलिस के लॅाकडाउन जवाब पर अजय देवगन का जबरदस्त ट्वीट

कोरोना वायरस के लॅाकडाउन के बीच इस वक्त मुंबई पुलिस और अजय देवगन के बीच चल रही बातचीत चर्चा में है। जहां लगातार दोनों एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। सबसे पहले मुंबई पुलिस ने अजय देवगन को सिंघम कहते हुए शुक्रिया अदा किया। वहीं अब अजय देवगन ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि सिंघम को जब बुलायेंगे वो खाकी पहनकर आ जाएगा। आपको बता दें कि अजय देवगन लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड 19 के काम में जुटे मुंबई पुलिस और डॅाक्टर्स के योगदान की तारीफ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- रामायण: सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर के निधन पर ‘राम’ ने जताया दुख, ‘लक्ष्मण’ के भी छलके आंसू

इस स्टार ने अपनी फिल्म के लिए 6 हफ्ते में बढ़ाया 15 किलो वजन

फरहान अख्तर ने अपनी आगामी फिल्म "तूफ़ान" के पहले लुक पोस्टर के साथ सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक स्पोर्ट्सपर्सन के किरदार को चित्रित करने के लिए, फरहान को कई तरह के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा है। फरहान ने इसके लिए पेशेवर मुक्केबाजी में प्रशिक्षण लिया है। उन्हें पहले, फ़िल्म के एक भाग के लिए अपना वजन कम कर के दमदार फिसिक बनाने की जरूरत थी। जिसके बाद, उन्हें फिल्म में एक हिस्से के लिए इसे पहले जैसा करना पड़ा, जिसके लिए उन्हें 6 सप्ताह में 15 किलो वजन बढ़ाना था। फिट होने से लेकर वजन बढ़ाने तक का उनका यह शारिरिक ट्रांसफॉर्मेशन, उनकी टीम और उनके लिए बड़ी चुनौती थी।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नुपूर ने लिखी कविता, सुनकर भावुक हुईं कृति

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने भी इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है, जो आपके दिलों को छू जाएगी। दरअसल, कृति ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी बहन व गायिका नुपूर सैनन अपने घर में स्विंग चेयर पर बैठी एक कविता सुनाती नजर आ रही हैं। इस कविता की खासियत यह है कि इसे खुद नुपूर ने लिखा है। कविता का शीर्षक तो तुम इसलिए है। अपने इस पोस्ट के कैप्शन में कृति ने लिखा है, "हम आज की इस भागदौड़ भरी दुनिया में प्यार को लेकर अकसर सवाल उठाते हैं, जहां गहरी संवेदनाओं की बहुत कमी है..पेश है नुपूर सैनन द्वारा लिखी गई एक खूबसूरत कविता!! यह मेरे दिल को छू गई है, उम्मीद करती हूं कि इससे आप भी भावुक होंगे! नुपूर..तुम इतनी बड़ी कब हो गई?"

लॉकडाउन में पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़कर रोए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए हाल ही में रो दिए थे। वो उनकी कविता पढ़ रहे थे और उनको हरिवंश राय बच्चन की याद आ गई। अमिताभ बच्चन ने बाबूजी की मशहूर कविता.. 'है अंधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है' गाई और इस भावुक कर देने वाले वीडियो को शेयर किया है। इसके अलावा वो लिखते हैं.. 'मैं अपने बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूं, जो आशा और ताकत को दर्शाती है। उसी तरह गा रहा हूं, जैसे बाबूजी कवि सम्मेलन में गाया करते थे, जिसमें मैं उनके साथ जाया करता था।'

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद के यह इलाके होंगे सील, बाकी जगहों पर जारी रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन


खुद का प्रचार करने के गुण मुझमें नहीं : के के मेनन

अभिनेता के. के. मेनन का कहना है कि उनके पास वह गुण या कौशल नहीं है, जिसके तहत वह अपना प्रचार कर सके और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रचार में नहीं बल्कि काम करने में यकीन रखते हैं। एक प्रतिभाशाली व सम्माननीय अभिनेता होने के बावजूद के. के. कई लोगों के लिए किसी पहेली से कम नहीं हैं। वह मुश्किल से ही कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। क्या आत्म-प्रचार एक ऐसी चीज है, जिससे वह बचते हैं या जिसे वह नापसंद करते हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया, "इस काम में मैं बिल्कुल भी कुशल नहीं हूं, मुझमें वाकई में अपना खुद का प्रचार करने के गुणों का अभाव है। कुछ लोग इसमें माहिर हैं और वे धन्य हैं, लेकिन मुझमें यह कला नहीं है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia