सिनेजीवन: सुशांत केस में बॉलीवुड ने की CBI जांच की मांग और निर्भया की मां ने भी दिया सुशांत के परिवार का साथ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाए जा रहे हैं, इस अभियान से कई बॉलीवुड हस्तियां जुड़ी हैं और निर्भया की मां आशा देवी ने सुशांत के परिवार का साथ दिया और कहा कि आपके साथ पूरा देश है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत सिंह के परिवार का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा! और फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीजसुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाए जा रहे हैं और अब इस अभियान में वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हो गए हैं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर।" उन्होंने इसके साथ हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी को भी साझा किया है। इसी के साथ परिणीति लिखती हैं, "जरूरत बस सच की है। हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर।" अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी भी इस अभियान में शामिल होते हुए "हैशटैगसीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत" की मांग की है और उन्हीं के साथ मौनी रॉय भी इस अभियान में शामिल हुई हैं। इसी क्रम में कंगना रनौत, कृति सैनन और अंकिता लोखंडे जैसी हस्तियों ने भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए उनके परिवार को अपना समर्थन दिया है।

इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह के परिवार का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा! और फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज

निर्भया की मां ने दिया सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का साथ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को आज पूरे दो महीने हो चुके हैं। सुशांत के परिवार को लेकर निर्भया की मां आशा देवी ने बयान दिया। आशा देवी ने सुशांत के परिवार का साथ दिया और कहा कि आपके साथ पूरा देश है। आशा देवी ने सुशांत के परिवार को हिम्मत दी। रिपोर्ट के मुताबिक आशा देवी ने कहा कि मुंबई पुलिस को अभिनेता के परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। हाल में ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने सीबीआई जांच के लिए सभी को साथ में आने की अपील की। इसके बाद कंगना रनौत, अंकिता लोकंडे, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन समेत कई स्टार्स ने सुशांत केस में सीबीआई जांच का समर्थन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

असम-बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बाद अब अक्षय कुमार ने असम और बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। अक्षय कुमार ने असम और बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ का डोनेशन दिया है। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री ने उनका आभार प्रकट किया और शुक्रिया अदा किया। इससे पहले कोरोना फंड में भी अक्षय कुमार ने बड़ा दान दिया था। भारत में मानसून ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। लोग जान माल की भारी नुकसान से जूझ रहे हैं। खासकर बिहार और असम में स्थिति काफी खराब है। अभी भी कई इलाके जलमग्न हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दमदार वॉर फिल्म में नजर आएंगे ईशान खट्टर!

अभिनेता ईशान खट्टर जल्द ही एक वॉर फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं और इस फिल्म में एक रिय़ल लाइफ किरदार को प्ले करते नजर आएंगे। खबर है कि वो इस फिल्म में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाएंगे और इस फिल्म का नाम 'पिप्पा' होगा। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और इस फिल्म के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक की बात करें तो इसको अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के शानदार निर्देशक राजा कृष्णा मेनन निर्देशित करेंगे। गौरतलब है कि ये फिल्म उस कहानी पर आधारित है जिसके लेखक खुद ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता हैं। इस किताब का नाम 'द बर्निंग चैफिस' है जो कि काफी फेमस है। बता दें कि इसके अलावा ईशान खट्टर फिल्म खाली पीली का हिस्सा बनेंगे जिसमें उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोंकणा सेन शर्मा- रणवीर शौरी का हुआ तलाक

बॉलीवुड कलाकार कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। शादी के पांच सालों के बाद, 2015 से ही दोनों अलग रहने लगे थे। लेकिन इस फरवरी 2020 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भरी थी। अब इन दोनों को कानूनी रूप से तलाकशुदा करार दे दिया गया। इनका एक 8 वर्षीय बेटा है, जिसकी ज्वॉइंट कस्टडी दी गई है। गुरुवार को इनके केस की आखिरी सुनवाई अदालत में हुई। रणवीर और कोंकणा ने वर्ष 2010 में शादी की थी। अपनी शादी के कुछ ही समय बाद से वह कुछ वैचारिक मतभेदों के कारण अलग-अलग रहने लगे थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia