सिनेजीवन: रिया चक्रवर्ती का SC में नया हलफनामा और ED दफ्तर में उनके परिवार समेत कई लोगों से पूछताछ

सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया, इसमें रिया ने कहा है कि कि मामले में उसका गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और मुंबई में ईडी के अधिकारी रिया, भाई सौविक, पिता समेत कई लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती का नया हलफनामा

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया। इसमें रिया ने कहा है कि कि मामले में उसका गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और उसे सुशांत सिह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है। रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है, लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई है। रिया ने बिहार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति का आरोप लगाया और कहा, दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनज़र उठाई जा कही है। इसके चलते मृतक की आत्महत्या का मुद्दा अलग-थलग हो गया और इसे बड़े पैमाने पर उठाया गया। इस मुद्दे को मीडिया में अनुपात से बाहर उठा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह केस में चौंकाने वाला खुलासा, मौत के बाद 3 बार बदला गया उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस, एक साल में 18 बार

सुशांत केस: रिया, शौविक समेत इन लोगों से ईडी के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में CBI के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय भी लगा हुआ है। सोमवार को ED ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता को पूछताछ के लिए बुलाया था। अभी इन सभी लोगों से मुंबई स्थित ED के दफ्तर में पूछताछ चल रही है। सोमवार दोपहर को सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी पूछताछ के लिए ED के मुंबई ऑफिस पहुंच गए हैं। ED सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।आर्थिक अपराध मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ED ने सुशांत मामले में 15 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन को लेकर केस दर्ज किया है। ED के अलावा CBI भी इस मामले की जांच में लगी हुई है।CBI ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, उनकी मां संध्या चक्रवर्ती, पिता शोविक चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है।

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट बढ़ी आगे

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जिसे पहले 2020 की क्रिसमस रिलीज़ के लिए निर्धारित किया गया था, अब इस फ़िल्म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प पर आधारित है। लॉकडाउन से पहले, चंडीगढ़ और कोलकाता में फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है। जबकि देश में स्थिति संजीदा बनी हुई है, अभिनेता हाल ही में फिल्म के लिए रेकी करने के लिए तुर्की में है। आमिर खान प्रोडक्शन्स की 'लाल सिंह चड्ढा' वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत है, जिसमें आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका निभा रहे है, वही मोना सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी। यह अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है। फ़िल्म के लिए म्यूजिक बनाया है प्रीतम ने और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म "जोगिरा सारा रा रा" का ऐलान

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म टाइटल और एक्ट्रेस के साथ साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने फिल्म से जुड़ी तमाम डिटेल्स भी फैंस के साथ शेयर की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म का नाम है जोगिरा सारा रा रा। पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आएंगी। अभिनेता ने खुद फिल्म की डिटेल के साथ एक्ट्रेस के साथ तस्वीर भी शेयर की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, नई फिल्म जोगिरा सारा रा रा, नेहा शर्मा के साथ। इस फिल्म को कुशान नंदी डायरेक्टर करने जा रहे हैं। वहीं फिल्म को ग़ालिब असदभोपाली लिखने जा रहे हैं। फिल्म की तैयारी अगले साल शुरू होगी। बता दें इस फिल्म से पहले नवाजुद्दीन कुशान के साथ बाबू भाई बंदूकबाज फिल्म में काम कर चुके हैं।

लोग सफल महिलाओं से डर जाते हैं: स्वास्तिका मुखर्जी

दुष्कर्म की धमकियों के साथ ट्रोल का शिकार हुई लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी ने हाल ही में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है। अभिनेत्री का कहना है कि हमारे समाज में सफल महिलाओं को हमेशा निशाना बनाया जाता है और अपमानित किया जाता है।हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी लोगों को अपने जीवन में चुने गए विकल्पों को लेकर खुद को शर्मिंदा महसूस नहीं कराने दिया है।स्वास्तिका ने आईएएनएस से कहा, "हमारे समाज में, लोग सफल महिलाओं से भयभीत हो जाते हैं और इसलिए आपको ट्रोल करना और अपमानित करना शुरू कर देते हैं। हमारी कड़ी मेहनत को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है और हमारी प्रतिभा की कदर नहीं की जाती है। अगर हम दिखने में अच्छे और सफल हैं तो हमारे बारे में बातें होती ही हैं और वे कहते हैं, 'वो पक्का सोती होगी'। अगर मैं कड़ी मेहनत से पैसे कमा कर महंगी गाड़ी खरीद ली तो वे कहते हैं 'ये पक्का उसके बोस ने गिफ्ट किया होगा'। जब एक आदमी वही कार खरीदता है, तो समाज उसकी कड़ी मेहनत के फलस्वरूप उसे देखता है! लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इस तरह की आलोचना से मुक्त हूं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia