सिनेजीवन: इंस्टाग्राम ने सुशांत के अकाउंट को बनाया 'यादगार' और सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये एक्टर

सुशांत सिंह के निधन के 13 दिनों में इंस्टाग्राम पर सुशांत के फॉलोअर्स 5 मिलियन तक बढ़ चुके हैं। इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट अमर बना दिया है और "जीजी और जुजू" व "बब्बर" जैसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले जावेद हैदर आर्थिक तंगी के चलते सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत के बढ़े 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स, 'यादगार' बनाया गया अकाउंट

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका परिवार और उनके चाहने वाले इस घटना से बेहद टूट चुके हैं। फैंस लगातार सुशांत से जुड़ी यादें, उनकी बातें, तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। बता दें, 13 दिनों में इंस्टाग्राम पर सुशांत के फॉलोअर्स 5 मिलियन तक बढ़ चुके हैं। इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट अमर बना दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9 मिलियन फॉलोअर्स थे। उसके बाद से कुछ ही दिन में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 11 मिलियन हो गई। जबकि अब यह बढ़कर 13.9 मिलियन तक पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म की रिलीज डेट आई सामने और टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'मन्नत' की बालकनी में शूटिंग करते नजर आए शाहरुख

कोरोना वायरस की वजह से लगभग तीन महीने से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद थी। लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य होने लगी है। वहीं अब कुछ हिदायतों के साथ टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों की शूटिंग भी शुरु कर दी गई है। हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान अपने बंगले मन्नत की बालकनी में शूटिंग करते नजर आए। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि शाहरुख खान ये शूटिंग किसी फिल्म के लिए कर रहे हैं, या किसी विज्ञापन के लिए। सामने आई तस्वीरों में शाहरुख कभी अपने बाल संवारते तो कभी हाथ उठाकर कुछ करते नजर आ रहे हैं। किंग खान की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस शाहरुख के अगले प्रोजैक्ट के लिए काफी एक्साटिड हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आर्थिक तंगी के चलते सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये एक्टर

"जीजी और जुजू" व "बब्बर" जैसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले जावेद हैदर आर्थिक तंगी के चलते सब्जी बेचने को मजबूर हैं।बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने ट्विटर पर जावेद हैदर की टिकटॉक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से काम-धंधा चौपट हो जाने के बाद एक्टर जावेद सब्जी बेच कर गुजारा कर रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स ने भी रिएक्ट किया। इस वीडियो में जावेद अख्तर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। "दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे" गाने पर वह टिकटॉक वीडियो में नजर आ रहे हैं। वह ग्राहकों को सब्जी देते और बेचते नजर आ रहे हैं। बता दें लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग एकदम बंद थीं, वहीं नए प्रोजेक्ट के शुरु होने में तमाम दिक्कतें आ रही है, ऐसे में स्टार्स व अन्य फील्ड से जुड़े कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चीनी सामानों का बहिष्कार करें: कंगना रनौत

सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवादों पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए फैंस से चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है। कंगना ने कहा ये सोचना ठीक नहीं है कि सिर्फ सेना युद्ध करती है, इसमे हमारा कोई योगदान नहीं है। हमें भी युद्ध में हिस्सा लेना चाहिए। भारत और चीन के तनाव के बीच कई सेलिब्रिटी ने चीनी उत्पादों को बहिष्कार करने की बात कही है। भारत-चीन लद्दाख सीमा पर 15-16 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक मारे गए थे। दोनों देशों के बीच इस विवाद को सुलझाने के लिए बैठकों का दौर जारी है।

नवाजुद्दीन ने पत्नी को भेजा कानूनी नोटिस,धोखाधड़ी-मानहानि का आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच महीनों से खींचातनी चल रही है। जहां पहले आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। वहीं, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कथित रूप से अपनी पत्नी आलिया को कानूनी नोटिस भेजा है। इस मामले में अभिनेता का कोई भी बयान सामने नहीं आया था, लेकिन अब उन्होंने यह कदम उठाया है। आलिया ने नवाज को 7 मई को तलाक का नोटिस भेजा था। नवाजुद्दीन द्वारा आलिया को भेजे गए नोटिस में आलिया पर 'धोखाधड़ी में शामिल होने', 'जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से मानहानि करने' और 'चरित्र की बदनामी' करने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अभिनेता ने 19 मई को 15 दिन के अंदर आलिया के नोटिस का जवाब दिया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia