विश्व कप 2023: कोहली से भिड़ने वाले इस अफगानी खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, भारत पहुंचते ही लिया फैसला

नवीन ने अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 14 विकेट हासिल हैं। इस दौरान उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कई बड़ी खबरें भी सामने आ रही है। इस बीच अफगानिस्तान से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अफगानिस्तानी युवा क्रिकेटर नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास का ऐलान करके विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है। ये वही नवीन उल हक हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में विराट कोहली से पंगा लिया था, जिसके बाद खूब बवाल भी मचा था।

बता दें कि विश्व कप खेलने अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत पहुंचने के तुरंत बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वनडे से खुद को अलग करने की बात की है। नवीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा, " अपने देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं अपने देश के लिए टी20 फॉर्मेट खेलता रहूंगा। यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा। मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, और अपने सभी प्रशंसकों का उनके द्वारा समर्थन और अटूट प्यार देने के लिए धन्यवाद करता हूं।"


विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। वहीं, 11 अक्टबूर को अफगानिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। नवीन ने अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 14 विकेट हासिल हैं। इस दौरान उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था। नवीन ने अफगानिस्तान की विश्व कप टीम में इस फॉर्मेट से दो साल बाद वापसी की थी।

इस तेज गेंदबाज ने केवल सात वनडे मैच खेले हैं, लेकिन 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से वह टी20 सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। अफगानिस्तान ने भारत में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा की थी, जिसमें नवीन की वापसी एक प्रमुख चर्चा का विषय रही। नवीन के अलावा, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और उमरजई विश्व कप के लिए टीम के लिए एक मजबूत तेज आक्रमण हैं।

विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia