World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के लिए बुरी खबर, कप्तान टेम्बा बावुमा अपने देश वापस लौटे, मार्कराम करेंगे कप्तानी!
टेम्बा 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक-एक करके सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले अफ्रीकी खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबरों के अनुसार साउथ अफ्रीका के वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा पारिवारिक कारणों से अपने देश लौट रहे हैं। टेम्बा 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे।
साउथ अफ्रीका के लिए बावुमा प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे, जबकि वह टीम के पहले वर्ल्ड कप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होगी और ऐसे में माना जा रहा है कि बावुमा 4 अक्टूबर तक भारत वापस लौट आएंगे। वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 7 अक्टूबर को खेलना है। बावुमा की गैरमौजूदगी में प्रैक्टिस मैचों में एडेन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे।
बावुमा की कप्तानी में हाल में साउथ अफ्रीकी टीम का वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका को अपना दूसरा वर्ल्ड कप मुकाबला 12 अक्टूबर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। 17 अक्टूबर को ,साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड से भिड़ना है, जबकि 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड मैच होगा।
24 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 1 नवंबर, 5 नवंबर और 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका को क्रम से बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, मेजबान भारत और अफगानिस्तान से भिड़ना है। हाल ही में साउथ अफ्रीका ने अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे मैच जीते, लेकिन लगातार तीन मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia