Ind Vs Ban: ईशान किशन का दोहरा शतक, विराट का शतक..भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से रौंदा, 1-2 से गंवाई सीरीज

भारत ने शनिवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान टीम को 227 रन से करारी शिकस्त देकर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से जीत के साथ विदाई ली, बांग्लादेश ने इस हार के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने शनिवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान टीम को 227 रन से करारी शिकस्त देकर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से जीत के साथ विदाई ली, बांग्लादेश ने इस हार के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 गेंदों में एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर भारत की जीत तय की, किशन ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल द्वारा 138 गेंदों के दोहरे शतक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गेल ने कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 एकदिवसीय विश्व कप में यह पारी खेली थी।

ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 210 रन की बेहतरीन पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है, इसके अलावा भारत के बाहर यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। उनका 210 का व्यक्तिगत स्कोर इस प्रारूप में भारतीय पुरुष बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।

24 वर्षीय किशन, एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के साथ-साथ गेल, मार्टिन गप्टिल और फखर जमान के साथ, कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज और चौथे भारतीय बन गए है। वह पुरुष वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं।


किशन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रन भी जोड़े, विराट कोहली ने अपना 44वां एकदिवसीय शतक बनाया, और अगस्त 2019 के बाद से वनडे में उनका यह पहला शतक और कुल 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था, 91 गेंदों में 113 रन बनाकर विराट कोहली जानदार पारी खेली। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 409/8 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के लिए 410 रनों का पीछा करना मुश्किल रहा। अक्षर पटेल ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर 33 रन की शुरूआती साझेदारी तोड़ी जब अनामुल हक लॉन्ग ऑफ पर आउट हो गए। तीन ओवर बाद, मोहम्मद सिराज की गेंद पर लिटन दास ने सीधे मिड-ऑफ के फिल्डर को कैच थमा दिया।

अक्षर को अपना दूसरा विकेट मुशफिकुर रहीम के रुप में मिला। आठ ओवर बाद, यासिर अली को उमरान मलिक ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। एक तरफ से शाकिब अल हसन लगातार रन बना रहे थे लेकिन कुलदीप यादव को वह भी अपना विकेट दे गए। महमुदुल्लाह को वाशिंगटन सुंदर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, मेहदी हसन मिराज भी बल्ले से कोई वीरता नहीं दिखा पाए, और भारत ने बड़ी जीत दर्ज कर ली।


संक्षिप्त स्कोर: 50 ओवर में भारत 409/8 (इशान किशन 210, विराट कोहली 113; शाकिब अल हसन 2-68, इबादत हुसैन 2-80), 34 ओवर में बांग्लादेश 182/10 (शाकिब अल हसन 43, लिटन दास 29; शार्दुल ठाकुर 3-30, अक्षर पटेल 2-22) भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia