Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी जंग आज, जानें दोनों टीमों का इतिहास, कौन रहा है किस पर हावी?

भारत और श्रीलंका एशिया कप की दो सबसे सफल टीमों के बीच 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें इस खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा। इससे पहले जब ये दोनों टीमें सुपर 4 में भिड़े थे तब भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया था। वहीं भारत श्रीलंका को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि वो अपने घर पर खेल रहे है और उन्होंने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों ही टीमों ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में फाइनल मैच में अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।

भारत और श्रीलंका का 7 बार एशिया कप फाइनल में एक दूसरे से मुकाबला हुआ है। आज दोनों टीमों के बीच आठवीं बार कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में 4 जीत के साथ श्रीलंका पर भारत का पलड़ा भारी है। श्रीलंका ने 3 फाइनल में भारत को हार दी है। वहीं भारत ने 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है तो वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है। वनडे एशिया कप में 20 बार भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई है। दोनों टीमों ने बराबरी के साथ 10-10 मैचों में एक दूसरे पर जीत हासिल की है।

भारत और श्रीलंका के बीच कुल 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 97 मैचों में जीत के साथ काफी मजबूत बनकर उभरी है। दूसरी तरफ 57 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक मैच का टाई रहा और 11 मैचों का बारिश या किसी अन्य कारणों से कोई परिणाम नहीं निकला है।

पिच रिपोर्ट

आर प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है और उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। मैच के हाफ में तेज गेंदबाजों को कुछ सहायता मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण होंगे।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia