CWC 2023: नीदरलैंड को भी चित कर आज भारत बनाएगा नया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व कप के इतिहास में पहली बार करेगा ये कारनामा?

भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से भारत ने दोनों में जीत दर्ज की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्वकप 2023 में आज इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला होगा। ये मैच दोपहर 2 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। दिवाली के दिन टीम इंडिया देशवासियों को जीत का तोहफा देना चाहेगी। ग्रुप स्टेज में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम इस पड़ाव को पार कर अजेय रिकॉर्ड के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं, नीदरलैंड्स एक बड़ा उल्टफेर करना चाहेगी। टीम इंडिया और नीदरलैंड्स विश्वकप 2011 के बाद पहली बार आमने-सामने हैं।

विश्व कप में अब तक भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आठ मैचों में आठ जीत के रास्ते में उसे शायद ही कभी परेशानी का सामना करना पड़ा हो। ऐसा लग रहा है कि नीदरलैंड्स स्टैंडिंग में सबसे नीचे है और डेविड और गोलियथ के बीच टक्कर है, लेकिन टूर्नामेंट के मेजबानों के लिए डचों को कम आंकना नासमझी होगी। प्रतिभाशाली नीदरलैंड्स की टीम ने टूर्नामेंट के शुरू में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दिखाया कि वे अपने स्तर पर हैं और बांग्लादेश पर उनकी जीत भी उतनी ही प्रभावशाली थी।

हालांकि, उन्हें भारत को पछाड़ने के लिए अपने सभी स्टार खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी, जिसमें बास डी लीडे, मैक्स ओ'डोड, लोगान वैन बीक और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण होगा। नीदरलैंड के पास भी अपना आकर्षण है, एक जीत उन्हें स्टैंडिंग में शीर्ष आठ स्थानों में और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफिकेशन स्थानों में से एक में ले जा सकती है।

बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के सबसे पुराने और ऐतिहासिक स्टेडियमों मे से एक है। इस स्टेडियम में अब तक भारत ने वनडे विश्व कप के तीन मैच खेले हैं। भारत को इस मैदान पर वनडे विश्व कप में एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है और वे इसी लय को जारी रखने की कोशिश नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भी करेंगे।


भारत बनाएगा नया रिकॉर्ड?

नीदरलैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीतती है तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। भारतीय टीम ने अब तक आठ मैच जीते हैं और नौवें जीत के साथ ही 20 साल पुराना अपना एक रिकॉर्ड तोड़ देगी। दरअसल, भारत के नाम अब तक किसी एक विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड है। ऐसा उन्होंने 2023 से पहले 2003 में किया था। हालांकि, 2003 में भारत को नौवें मैच में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया के पास अपने उस रिकॉर्ड से आगे निकलने का मौका है।

हेड टू हेड

भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से भारत ने दोनों में जीत दर्ज की है। पहला मैच 2003 वर्ल्ड कप में हुआ था जिसमें भारत 68 रन से जीत गया था। वहीं दूसरा 2011 में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली थी।

पिच से किसे मिलेगी मदद?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद पहुंचाने के लिए मशहूर है। मैदान अपेक्षाकृत छोटा है। परिणामस्वरूप यह बल्लेबाजों को अच्छा स्कोर बनाने का अवसर प्रदान करता है। गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद काफी कम है।

दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मर्व , लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia