खेल की 5 बड़ी खबरें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी और रंगभेद के शिकार हो चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 22 जून तक बढ़ा दी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का बुधवार को आखिरी दिन था, लेकिन समय सीमा बढ़ा दी गई और इन भारतीय खिलाड़ियों ने खुलासा किया है कि वो क्रिकेट के मैदान पर रंगभेद के शिकार हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स: मंत्रालय ने समय सीमा 22 जून तक बढ़ाई

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 22 जून तक बढ़ा दी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का बुधवार को आखिरी दिन था, लेकिन समय सीमा बढ़ा दी गई। इसके साथ ही प्रक्रिया में भी रियायत दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में प्रस्तावक मिलने में होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर खिलाड़ियों को स्वयं के नामांकन की अनुमति भी दे दी है। मंत्रालय के एक सर्कुलर में कहा गया, ‘हमने पुरस्कार योजना में अधिकारियों या व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदन ही जमा करने का नियम खत्म कर दिया है। फॉर्म में इस हिस्से को खाली छोड़ा जा सकता है।’ मंत्रालय ने महामारी के कारण इस साल सिर्फ ई-मेल से आवेदन मंगवाए थे। खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिए राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो।

इसे भी पढ़ें-खेल की 5 बड़ी खबरें: खेल रत्न के लिए हॉकी इंडिया ने भेजा इस खिलाड़ी का नाम और चहल पर टिप्पणी करके घिरे युवराज

खुलासा: क्रिकेट के मैदान पर रंगभेद के शिकार हुए थे ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने खुलासा किया है कि कभी उन्हें भी क्रिकेट के मैदान पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। मुकुंद और गणेश ने ऐसे समय में रंगभेद का शिकार होने की बात कही है, जब अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन जारी है। गणेश ने मुकुंद की एक पुरानी पोस्ट शेयर की है, जिसे मुकुं द ने 2017 में ट्विटर पर साझा किया था। गणेश ने बताया है कि खेल के दिनों के दौरान उन्हें भी नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। गणेश ने ट्विटर पर कहा, "अभिनव मुकुंद की कहानी ने मुझे उन नस्लीय टिप्पणियों की याद दिला दी, जिनका मैंने मेरे खेल के दिनों में सामना किया था। सिर्फ एक भारतीय दिग्गज इसका गवाह था। इसने मुझे मजबूत बनाया और भारत और कर्नाटक की तरफ से 100 मैच खेलने से नहीं रोक पाया।"

FIH ने जारी किया 2022-23 विश्व कप का क्वालीफिकेशन कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 2022-23 महिला एवं पुरुष विश्व कप के लिए नई क्वालीफिकेशन प्रक्रिया जारी की है। नई प्रक्रिया के मुताबिक पांच महद्वीपीय चैम्पियनशिप में से अब 11 जगह विश्व कप के लिए होंगी। इससे पहले इनमें से छह जगह ही विश्व कप के लिए दी जाती थी और बाकी के पांच स्थान मार्च-2022 में होने वाले एफआईएच क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में से पक्के किए जाएंगे। महाद्वीप कोटा से यूरोप को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि दो विश्व कप में से चार जगह उसे मिलेंगी। नीदरलैंड्स और स्पेन को महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है और इसलिए इन दोनों का स्थान पक्का है। एशिया को महिला विश्व कप में दो स्थान मिले हैं और पुरुष विश्व कप के लिए तीन क्योंकि भारत एक विश्व कप की मेजबानी करेगा। दोनों विश्व कप में अफ्रीका को एक-एक स्थान मिला है। मेजबान के अलावा अन्य महाद्वीप कोटा 2021 की कॉनटीनेंटल चैम्पियनशिप की रैंकिंग पर निर्भर करेंगे।

BCA ने अतुल बेदादे का निलंबन वापस लिया

बड़ौदा क्रिकेट संघ ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल बेदादे को बड़ौदा की महिला टीम के कोच पद से बर्खास्त कर दिया है, लेकिन उनके निलंबन को वापस ले लिया है। आपको बता दें, कुछ खिलाड़ियों द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बेदादे को निलंबित किया गया था। बीसीए के सचिव अजित लेले ने बुधवार को पीटीआई को इसकी पुष्टि की। मंगलवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई। 53 साल के बेदादे को इस साल मार्च में जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया था। कई खिलाड़ियों ने उन पर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के आरोप लगाए थे।

इंग्लैंड टीम प्रबंधन पर भड़के माइकल वॉन

इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम प्रबंधन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। 35 साल के प्लंकेट पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत के बाद से टीम के लिए नहीं खेले हैं, कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद पिछले हफ्ते 55 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए सूची जारी की गई जिसमें उनका नाम नदारद था। वॉन ने पॉडकास्ट पर पूर्व स्पिनर फिल टफनेल से कहा, ‘फिल, क्या तुम जानते हो? उस इंटरव्यू में सबसे निराशाजनक चीज जो मैंने सुनी थी कि इंग्लैंड के विश्व कप फाइनल में खिताब के बाद उसे एक भी व्यक्ति ने फोन नहीं किया था।’ उन्होंने कहा, ‘उसे अपने बाहर होने की खबर ट्विटर के जरिए पता चली। ऐसा पहले होता था, लेकिन क्रिकेट के इस युग में ऐसा नहीं होता। यह अपमान है।

इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: स्मिथ ने बताया IPL-टी20 वर्ल्ड कप में से किसे चुनेंगे और 'क्या हर 'लीक' के बाद चुप रहेगी ICC ?

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia