CWC 2023: न्यूजीलैंड के सामने 171 रन पर ढेर हुई श्रीलंका टीम, बोल्ट ने लिए 3 विकेट, परेरा ने लगाया रिकॉर्ड अर्धशतक

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए, वहीं श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने 51 रन बनाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज श्रीलंका का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने लिए इस करो या मरो मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 171 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए, वहीं श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने 51 रन बनाए।

कुसल परेरा ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। कुसल परेरा ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और विश्व कप इतिहास में किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया।

2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज की 20 गेंदों में अर्धशतकीय पारी किसी श्रीलंकाई द्वारा सबसे तेज है। दिनेश चांडीमल 22 गेंदों में विश्व कप अर्धशतक बनाने वाले दूसरे श्रीलंकाई हैं।

परेरा से पहले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और श्रीलंका के कुसल मेंडिस के नाम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड था। उन्होंने क्रमशः न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाए।

हालांकि, परेरा को लॉकी फर्ग्यूसन ने 28 गेंदों में 51 रन बनाने के बाद आउट कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia