World Cup 2023: क्या टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जानें मौसम का हाल

मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में मौसम साफ है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के कोई भी आसार नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 का आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा। इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले कई वार्म अप मैच में बारिश ने खलल डाला था। इसलिए लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कहीं पहले मुकाबले में भी कही बारिश तो विलेन नहीं बन जाएगी।

मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में मौसम साफ है। साथ में मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कोई भी आसार नहीं है। आज पूरा मुकाबला होता हुआ दिखाई देगा। हालांकि एक अपडेट हम आपको ये दे दें कि बीसीसीआई ने इस विश्व कप के लिए खास तैयारियां की हैं। जिससे अगर किसी मुकाबले में बारिश आती है तो, ज्यादा देरी शुरू होने में ना हो।

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

वनडे इतिहास में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 45 और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। वहीं, चार मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है जबकि दो मैच टाई भी रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 47।36 का जबकि कीवी टीम का 46.31 प्रतिशत रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमें भारत में अब तक केवल एक ही बार भिड़ी है और इसमें इंग्लैंड के हाथ जीत लगी है। न्यूजीलैंड ने 2023 में वनडे में अब तक 20 मैच खेले हैं और इसमें उसे केवल 8 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।.


कैसी है पिच?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। यहां पर बल्लेबाज अगर जम गया तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। शुरूआत में यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है और लास्ट में स्पिनर्स के लिए मददगार हो जाती है। यहां पर 300 से ज्यादा रन आसानी से बन सकते हैं। जहां तक मौसम की बात है तो अहमदाबाद में बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान एंड विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: विलियम यंग, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान एंड विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia