DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाले को कोर्ट ने भेजा जेल, गाड़ी से घसीटने की कोशिश की थी

स्वाति मालीवाल के साथ बुधवार रात दिल्ली एम्स के पास यह छेड़छाड़ की वारदात हुई थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया और आरोपी के पकड़ने की कोशिश की तो उसने शीशा चढ़ा लिया, जिससे मालीवाल का हाथ गाड़ी में फंस गया और वह कुछ दूर तक गाड़ी के साथ घसीटती चली गईं।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली की सड़क पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ करने और उन्हें गाड़ी से कुछ दूर तक घसीटने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। 47 वर्षीय आरोपी का नाम हरीश चंद्र है। कोटला मुबारकपुर पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ बुधवार रात दिल्ली एम्स के पास यह छेड़छाड़ की वारदात हुई थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया और आरोपी के पकड़ने की कोशिश की तो उसने शीशा चढ़ा लिया, जिससे मालीवाल का हाथ गाड़ी में फंस गया और वह कुछ दूर तक गाड़ी के साथ घसीटती चली गईं।


इस मामले को लेकर खुद स्वाति मालीवाल ने सुबह ट्वीट कर जानकारी दी थी। देर रात राजधानी में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने निकली मालीवाल के साथ यह घटना रत तकरीबन 3 बजे हुई थी। इसके फौरन बाद उनके साथ लोगों दिल्ली पुलिस को कॉल किया। हरकत में आई पुलिस ने रात साढे़ 3 बजे के आसपास 47 वर्षीय आरोपी हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी कार को भी सीज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त वह नशे की हालत में था।

आरोपी का नाम हरीश चंद्र और उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह बताया जा रहा है। वह संगम विहार का रहने वाला है। ये भी जानकारी सामने आई है कि जिस समय ये घटना हुई, स्वाति के ही साथ उनकी टीम के कुछ दूसरे लोग भी मौजूद थे। उनकी तरफ से घटना का वीडियो बनाया गया था। अब उस इलाके में क्योंकि कोई सीसीटीवी नहीं है, ऐसे में पुलिस भी उस वीडियो के आधार पर ही आगे की जांच करने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में DCW अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं! स्वाति मालीवाल से AIIMS के पास छेड़छाड़, कार ने घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia