Delhi Murder Case: पुलिस को गुमराह कर रहा साहिल, 3 दिन और बढ़ाई गई आरोपी की पुलिस कस्टडी

28 मई की रात दिल्ली के दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में आरोपी साहिल ने अपनी कथित प्रेमिका साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या के आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। आपको बता दें, साहिल की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड आज खत्म हो गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे रोहिणी कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अपील की। कोर्ट ने पुलिस की अपील को स्वीकार करते हुए साहिल की 3 दिन की कस्टडी रिमांड और बढ़ा दी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी के पास से मर्डर वेपेन नहीं बरामद किया जा सका है जिस वजह से हमें आरोपी से पूछताछ करनी है।

गौरतलब है कि 28 मई की रात दिल्ली के दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में आरोपी साहिल ने अपनी कथित प्रेमिका साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था, आरोपी ने 16 वर्षीय लड़की को पत्थर से कुचल-कुचल कर मारने से पहले 20 से अधिक बार उस पर चाकू से वार किया।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के शरीर पर चोट के 34 निशान मिले हैं और उसकी खोपड़ी फट गयी थी। एनसीएससी ने दिल्ली के मुख्य सचिव, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव, दिल्ली सरकार, शहर के पुलिस आयुक्त, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर उसे इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने कहा कि वह अखबारों में आयी खबरों के आधार पर घटना का स्वत: संज्ञान ले रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia