बिहार में चोरों का नया कारनामा, दो किमी रेलवे ट्रैक चुराया, पहले पुल और इंजन पर कर चुके हैं हाथ साफ

पिछले कुछ सालों से चीनी मिल बंद होने के कारण रेल मार्ग पर कोई हलचल नहीं थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दो किमी रेलवे ट्रैक चुराकर उसे कबाड़ी डीलरों को बेच दिया। सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से इस चोरी को अंजाम दिया गया।

बिहार में दो किमी रेलवे ट्रैक की चोरी
बिहार में दो किमी रेलवे ट्रैक की चोरी
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में एक बार फिर चोरों का अद्भुत कारनामा सामने आया है। पिछले साल एक बेकार पड़ा लोहे का पुल और फिर एक रेलवे का इंजन चोरी करने के बाद अब अज्ञात चोरों ने समस्तीपुर जिले में दो किमी तक रेलवे ट्रैक पर ही हाथ साफ कर दिया है। मामला सामने आने के बाद आरपीएफ ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समस्तीपुर जिले में चोरी गया ट्रैक लोहट चीनी मिल को पंडौल रेलवे स्टेशन से जोड़ता है। मामले के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और समस्तीपुर डीआरएम ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से चोरी

सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया गया। पिछले कुछ सालों से चीनी मिल बंद होने के कारण मार्ग पर कोई हलचल नहीं थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दो किमी रेलवे ट्रैक चुराकर उसे कबाड़ डीलरों को बेच दिया। बिहार में रेलवे के सामानों की चोरी एक नियमित घटना है, लेकिन यह संभवत: पहली बार है, जब 2 किमी रेलवे ट्रैक चोरी हो गया और किसी को पता नहीं चला। मामले में आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सुरंग खोदकर रेल इंजन गायब कर चुके हैं चोर

इससे पहले पिछले साल नवंबर में बिहार में चोरों ने ऐसा ही कांड किया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल बेगूसराय जिले के बरौनी में गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए एक ट्रेन के डीजल इंजन को चोरों ने सुरंग खोदकर गायब कर दिया था। गिरोह ने धीरे-धीरे कुछ पुर्जे चुराकर पूरे इंजन को चुरा लिया। बाद में पुलिस ने मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए पाए थे।

इसे भी पढ़ेंः बिहार में सुरंग खोदकर पूरा रेल इंजन ही चुरा ले गए चोर! इस कांड से हर कोई हैरान

बेकार पड़े लोहे के पुल की हो चुकी है चोरी

पिछले ही साल अप्रैल में बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज में चोरों ने एक बेकार पड़े 60 फीट लंबे लोहे के पुल को चुरा लिया था। चोर पुल को जेसीबी लगाकर उखाड़ ले गए थे। घटना के प्रकाश में आने के बाद रोहतास से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया और यह खबर पूरे देश भर में सुर्खियों में आ गई। इस मामले में विभाग की प्राथमिकी पर पुलिस ने जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने पुल को चुराया था। बेकार पड़े पुराने पुल की चोरी के बाद नीतीश सरकार को ऐसे बेकार पड़े लकड़ी और लोहे के पुलों की नीलामी करने का फैसला लेना पड़ा था।

इसे भी पढ़ेंः बिहारः पुल चोरी की घटना के बाद जागी नीतीश सरकार, अब नीलाम किए जाएंगे बेकार पड़े पुल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia