UP: बलिया में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की हत्या, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी गोली

बलिया में बदमाशों ने प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बाइक से आए बदमाश चेन छीन रहे थे। वहीं, विरोध करने पर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

फोटो: प्रतीकात्मक तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक सहायक शिक्षिका भी घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर मारी गई गोली

पुलिस के मुताबिक, जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड कस्बे के यादव नगर निवासी देवेंद्र यादव (57) मंगलवार को देवरिया जिले के सरकारी कंपोजिट स्कूल में आयोजित एक कलस्टर मीटिंग में शामिल होने के बाद उसी स्कूल की सहायक अध्यापिका कंचन सिंह के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी साहुनपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने बताया कि विरोध करने पर अपराधियों ने देवेंद्र यादव को गोली मार दी।

उसने बताया कि इस घटना में देवेंद्र यादव और बिल्थरारोड के बीबीपुर मोहल्ले की निवासी कंचन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बलिया रेफर कर दिया।

पुलिस की चार टीम गठित की गई

पुलिस ने बताया कि बलिया से यादव को मऊ और फिर वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया। वाराणसी ले जाते समय मंगलवार देर शाम देवेंद्र यादव की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia