खस्ताहाल अर्थव्यवस्था की मार जारी, नवंबर में टाटा मोटर के वाहनों की 25% और मारुति के वाहनों की बिक्री 1.9% घटी

टाटा मोटर्स ने नवंबर में देश में 27,657 व्यावसायिक वाहन बेचे जाकि पिछले साल के इसी महीने की बिक्री के आंकड़े 33,488 से 17 फीसदी कम है। कंपनी ने नवंबर के दौरान 2,931 वाहन निर्यात किए जोकि पिछले साल से 34 फीसदी कम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

खस्ताहाला अर्थव्यवस्था की मार जारी है। टाटा मोटर्स के मुताबिक, घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री में नवंबर के दौरान पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की गिरावट आई। टाटा मोटर्स ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में की गई रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने बीते महीने 38,057 वाहन बेचे जबकि पिछले साल नवंबर में 50,470 वाहनों की बिक्री हुई थी।

निर्यात समेत कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल से करीब 25 फीसदी घटकर 41,124 वाहन रह गई। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा, "टाटा मोटर्स लिमिटेड ने घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते महीने नवंबर में हुई बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है जो 41,124 वाहन जबकि पिछले साल नवंबर 2018 में कंपनी ने 55,074 वाहन बेचे थे।"


टाटा मोटर्स ने नवंबर में देश में 27,657 व्यावसायिक वाहन बेचे जाकि पिछले साल के इसी महीने की बिक्री के आंकड़े 33,488 से 17 फीसदी कम है। कंपनी ने नवंबर के दौरान 2,931 वाहन निर्यात किए जोकि पिछले साल से 34 फीसदी कम है।

देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री में भी बीते महीने नवंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.9 फीसदी घटी। मारुति ने नवंबर 2019 में 1,50,630 वाहन बेचे जबकि कंपनी के वाहनों की बिक्री पिछले साल नवंबर में 1,53,539 हुई थी। मारुति सुजुकी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस साल नवंबर में उसने घरेलू बाजार में 1,39,133 यात्री वाहन बेचे जोकि पिछले साल से 3.3 फीसदी कम है।


वहीं, हल्के व्यावसायिक मॉडल-सुपर कैरी- वाहनों की बिक्री 2,267 रही जोकि पिछले साल से 6.5 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कुल 1,41,400 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.2 फीसदी कम है। मारुति के वाहनों का निर्यात बीते महीने 7.7 फीसदी घटकर 6,944 वाहन रह गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia