पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी, चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.14 और डीजल 2.23 रुपये महंगा

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को बढ़कर क्रमश: 73.40 रुपये, 75.36 रुपये, 80.40 रुपये और 77.43 रुपये प्रति लीटर हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार को चौथे दिन जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.40 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। लगातार चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.14 रुपये लीटर महंगा हो गया तो डीजल की कीमत में 2.23 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को बढ़कर क्रमश: 73.40 रुपये, 75.36 रुपये, 80.40 रुपये और 77.43 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.62 रुपये, 67.63 रुपये, 70.35 रुपये और 70.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


खबरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी आ सकती है। OPEC, रूस और तेल उत्पादन करने वाले अन्य देशों ने मिलकर जुलाई के अंत तक तेल उत्पादन में भारी कटौती का फैसला किया है। बता दें कि जब से इन देशों उत्पादन में कटौती की है, कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है। पिछले दो महीने के भीतर कच्चे तेल का भाव लगभग दो गुना हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी कच्चे तेल का भाव 42 डॉलर के करीब है।

इसे भी पढ़ें: राहुल का केंद्र पर फिर हमला, बोले- चीनी लद्दाख में घुसे, हमारे क्षेत्र पर जमा लिया कब्जा, PM साधे हुए हैं चुप्पी

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia