गुजरात चुनाव: BJP को बड़ा झटका, 32 साल से बीजेपी में रहे जयनारायण कांग्रेस में हुए शामिल, मोदी सरकार में भी थे मंत्री

75 वर्षीय जय नारायण व्यास ने इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले 75 वर्षीय जय नारायण व्यास 32 साल से बीजेपी के साथ थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शामिल जय नारायण व्यास ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जय नारायण व्यास ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की है। इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे।

आपको बता दें, 75 वर्षीय जय नारायण व्यास ने इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। खबरों की मानें तो गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले 75 वर्षीय जय नारायण व्यास 32 साल से बीजेपी के साथ थे। कहा जा रहा था कि वह 2017 में पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद से नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी इस बार उन्हें चुनावी मैदान में उतार देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार इस महीने की शुरुआत में 5 नवंबर को जय नारायण व्यास ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

गुजरात की मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके व्यास ने पार्टी छोड़ते वक्त यह संदेश दिया था कि कार्यकर्ता चाहेंगे वह उस पार्टी का दामन थाम लेंगे और अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

दो चरणों में होंगे गुजरात में चुनाव

गौरतलब है कि गुजरात दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटो की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने तीन नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया था। दो चरणों में सभी 182 सीटों पर वाट डाले जाएंगे।

पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा। गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।


किस जिले में कब होगा चुनाव?

पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिन जिलों में पहले चरण में मतदान होगा उनमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले शामिल हैं। यानी, पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव पूरा हो जाएगा।

दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होगा। इन जिलों में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। यानी, दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की सीटों पर चुनाव संपन्न होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */