राहत भरी खबर! भारत में बीते 4 दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़ी, इतना पहुंचा आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 260 लोगों की कोरोना से रिकवरी अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। गुरुवार को 183 लोग इस बीमारी से ठीक हुए थे। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ जंग में अब तक 1748 लोग जीत हासिल कर चुके हैं ।

फोटो: सोशल मीडिया   
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 13387 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 1749 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले चार दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा आठ फीसदी से बढ़कर लगबग 13 फीसदी हो गया है। जो अपने आप में राहत देने वाली खबर है।

इसे भी पढ़ें- पंजाब: खेत में ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

24 घंटे में ठीक हुए कोरोना के 260 मरीज: स्वास्थ्य मंत्रालय

सरकारी आंकड़ों की माने तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले चार दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह शुक्रवार को 13.6 फीसदी हो गई। कोरोना से ठीक होने की यह दर गुरुवार को 12.2 फीसदी, बुधवार को 11.41 फीसदी और मंगलवार को 9.99 फीसदी थी। पिछले 24 घंटे में खतरनाक कोरोना वायरस से कोविड-19 महामारी से 260 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को भी चेन्नई से 30 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।


ठीक होने वालों की संख्या 8% बढ़ी

पिछले शनिवार को देश में कुल 7,447 कोरोनावायरस मामलों में, 642 लोग ठीक हुए थे। ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा लगभग 8% था। एक हफ्ते बाद, ठीक होने वालों की संख्या 8% से बढ़कर 13% हो गई है। कोरोनो वायरस से रिकवरी के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं हालांकि कोरोना संक्रमण में मामले भी यहां सबसे अधिक थे। राज्य में 3000 से अधिक कोरोना मामले हैं उनमें से 300 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना वायरस से उबरने वाले रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या केरल में है। जहां पर अब तक 245 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं तेलंगाना में 186 और तमिलनाडु में 180 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा ?

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 260 लोगों की कोरोना वायरस से रिकवरी अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। गुरुवार को 183 लोग इस बीमारी से ठीक हुए थे। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अब तक 1748 लोग जीत हासिल कर चुके हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। राजस्थान, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों ने कोरोना वायरस के बढ़ती रफ्तार को कम करने का कुछ हद तक काम किया है। बिहार में कोरोना वायरस से जहां अभी तक एक मौत हुई है, वहीं राजस्थान में तीन मौतें हुई हैं। यहां अब तक इस संक्रमण से 164 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना को मात देने में रामबाण साबित होगी ये दवा? मरीजों में दिखने लगा सुधार, अचानक बढ़ गई मांग

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia