दिल्ली में कोरोना का कहर, राष्ट्रपति भवन के बाद संसद भवन का कर्मचारी पॉजिटिव, मौसम विभाग कर्मी की भी मौत 

भारत में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। सबसे सुरक्षित जगह कहे जाने वाली राष्ट्रपति भवन तक कोरोना पहुंच चुका है, इसके अलावा लोकसभा सचिवालय के हाउसकीपिंग कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं मौसम विभाग में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे शख्स की कोरोना के चलते मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया     
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

कोरोना वायरस का दायरा अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद अब कोरोना ने मौसम विभाग में दस्तक दे दी है। नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी की मौत सफदरजंग हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद मौसम विभाग में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में प्रादेशिक मौसम केंद्र के कई कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।इसी के साथ यहां पर सैनिटाइजेशन भी किया गया।संपर्क में आये 10 कर्मचारियों को अपने घर पर ही क्वारनटीन रहने को कहा गया है।दिल्ली में बीते कुछ दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना: इस महिला प्रधानमंत्री के आगे ट्रंप और मोदी जैसे नेता फेल! सूझबूझ से देशवासियों को तबाही से बचा लिया

लोकसभा सचिवालय में हाउसकीपिंग कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको देखते हुए केंद्र और केजरीवाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। लोकसभा सचिवालय में हाउसकीपिंग कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है, इसके अलावा संसद में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जाना है। वहीं, संक्रमित कर्मचारी के पूरे परिवार को क्वरंटाइन किया गया है, साथ ही मेडिकल टीम उनपर नजर भी रखे हुए है।


राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना वायरस

इससे पहले राष्ट्रपति भवन में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, बताया जा रहा है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है। फिलहाल महिला को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि संक्रमित महिला की सास की हाल ही में कोरोना वायरस से मौत हुई है, पीड़ित महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पड़ोस के दो अन्य घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दे दिया गया है।

भारत में कोरोना से कितने लोग संक्रमित ?

आपको बता दें, देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। लॉकडाउन अवधि को बढ़ाए हुए एक हफ्ता गुजर चुका है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18000 को पार कर गई है। बीते 24 घंटे में देश में 1336 नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक इस वायरस ने 590 संक्रमित मरीजों की जान ले ली है। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या अब भी बढ़ रही है । अब तक जारी आंकड़े के मुताबिक 2081 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। 431 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले दिल्ली में 47 लोगों की मौत हुई है। वही दूसरी तरफ गोवा कोरोना से मुक्त राज्य बना हुआ है। यहां 7 मामले सामने आए थे, सभी को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना: जांच में फेल हुई ‘रैपिड टेस्ट किट’, 95% लोगों की रिपोर्ट आई गलत, राजस्थान सरकार ने लगाई रोक

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia