बवाना अग्निकांड: मजदूरों के काम पर आने के बाद बाहर से गेट बंद करवा देता था फैक्टरी मालिक

बवाना में अग्निकांड में 17 लोगों की मौतों के बाद फैक्टरी में काम करने वाले एक मजदूर ने बड़ा खुलासा किया है। उसने कहा कि फैक्टरी का मालिक काम के दौरान फैक्टरी का गेट बाहर से बंद करवा देता था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बवाना में 20 जनवरी की शाम को अग्निकांड में 17 लोगों की मौतों के बाद फैक्टरी में काम करने वाले एक मजदूर ने बड़ा खुलासा किया है। हादसे के वक्त यह मजूदर वहीं था, उसके अनुसार मरने वालों की संख्या में कमी हो सकती थी। मजदूर के अनुसार फैक्टरी का मालिक मनोज जैन फैक्टरी को काम के दौरान बंद करवा देता था, जिससे कि मजदूर 6 घंटे की ड्यूटी करके ही बाहर निकलते थे।

हादसे के वक्त भी ऐसा ही हुआ था। फैक्टरी मालिक के आदेश पर चौकीदार ने फैक्टरी का गेट बंद कर दिया था। आग लगने के बाद सबसे पहले सूचना चौकिदार की दी गई, लेकिन उस वक्त चौकीदार शराब के नशे में था जिसके कारण वो सही वक्त पर गेट नहीं खोल सका। अगर उस वक्त गेट खोल दिया जाता तो हादसे में मारे गए लोगों को बचाया जा सकता था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: पटाखों के गोदाम में भीषण आग ने ली 17 की जान, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

इस हादसे में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर कर चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया। दिल्ली सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

हालांकि 21 जनवरी की सुबह पटाखा फैक्टरी मालिक मनोज जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनोज जैन ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि फैक्टरी में होली और शादी-विवाह के दौरान इस्तेमाल होने वाले पटाखों को पैक करवाता था और इसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है, उसके इस बयान को पुलिस जांच कर रही है।

बवाना अग्निकांड के बाद दमकल विभाग ने इलाके की फैक्टरियों की सुरक्षा जांच करने का फैसला किया है। दिल्ली दमकल सेवाओं के निदेशक जॉसी मिश्रा ने बताया कि जिस इलाके में आग लगी, वहां बिजली की तारें अस्त- व्यस्त हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia