बिहार चुनाव: 'बुलडोजर चलाने वाले नेताओं की बिहार में एंट्री नहीं होनी चाहिए', BJP और NDA पर बरसीं मीसा भारती

मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि बिहार में अगली सरकार युवाओं की बनने जा रही है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। बिहार में बदलाव तय है और महागठबंधन सरकार बना रही है।

फोटो: सोशल मीडिया 
i
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता मीसा भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन बनाने जा रही है और इसके मुखिया तेजस्वी यादव होंगे। 

मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि बिहार में अगली सरकार युवाओं की बनने जा रही है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। बिहार में बदलाव तय है और महागठबंधन सरकार बना रही है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बात का दावा करते हुए कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार एक मल्लाह के बेटे मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा।

मीसा का बीजेपी से सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथलगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। जब इस बारे में मीडिया ने मीसा भारती से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या बिहार में बीजेपी के पास नेताओं का अकाल पड़ गया है जो दूसरे राज्यों से बीजेपी के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को बुलाना पड़ रहा है?

 उन्होंने योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार को बुलडोजर नहीं चाहिए। योगी आदित्यनाथ की बिहार में कोई भूमिका नहीं है। उन्हें उत्तर प्रदेश जाकर अपना बुलडोजर चलाना चाहिए। बुलडोजर चलाने वाले नेताओं को बिहार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।


'एनडीए ने बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद किया'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के संकल्प पत्र को लेकर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि 20 साल बाद उन्हें याद आया है कि बिहार में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए। इतने बच्चों का भविष्य बर्बाद करने के बाद, बिहार की जनता इस बार बीजेपी और एनडीए नेताओं को माफ़ नहीं करने वाली है। मीसा भारती ने कहा कि बिहार की जनता अब एनडीए के झूठे बहकावे में नहीं आने वाली है। इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। 20 साल में विकास नहीं कर पाए और अब फिर से बिहार की जनता इन्हें पांच साल नहीं देने वाली है। तेजस्वी के नेतृत्व वाली सरकार बिहार को आगे ले जाने का काम करेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ