कोरोना: देश में पिछले 12 घंटे में 547 नए मामलों की पुष्टि, 30 लोगों की हुई मौत, अब तक 199 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में अपना पैर फैला चुका है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 के पार पहुंच चुकी है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस: ट्रंप बोले- अमेरिका में अब तक 20 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए, जानें इस मामले में कहां खड़ा है भारत

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6412 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक इस वायरस से 199 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 12 घंटे में संक्रमण के 547 और 30 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 6412 मामलों में 5709 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 504 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1364 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 97 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की मौत हुई और 117 लोग संक्रमित हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 834 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 720 लोग संक्रमित हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 51 लोग संक्रमित पाये गये और तीन की मौत हुई। तेलंगाना में अब तक 442 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 357 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।


राजस्थान में एक दिन में 82 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 463 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 410 लोग संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 348 और कर्नाटक में 181 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: चार और पांच लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी है और चार लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना: उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट इलाकों की ड्रोन से की जा रही निगरानी, पुलिस-प्रशासन सख्त

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश में 259 और गुजरात में 241 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: 16 और 17 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में 60 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पंजाब में आठ, पश्चिम बंगाल में पांच, हरियाणा में तीन तथा बिहार, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन लगा रखा है। इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें तमाम हथकंडे अपना रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia