यूपी में अपराधी बेलगाम! LIC एजेंट की अपहरण के बाद हत्या, प्रियंका ने पूछा- ये है सरकार का अपराध घटाने का तरीका?

एलआईसी एजेंट मनोज दुबे की अपहरण के बाद हत्या को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। वहीं परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस मामला दर्ज कर लेती तो आज मनोज जिंदा होते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और योगी सरकार इस पर लगाम लगाने में नामुमकिन साबित हो रही है। हर दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मर्डर, रेप और किडनैपिंग जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला औरैया का है, जहां एलआईसी एजेंट मनोज दुबे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें- #SpeakUpForStudentSafety: सोनिया-राहुल गांधी बोले- छात्र देश के भविष्य, JEE-NEET पर उनकी सहमति से फैसला ले सरकार

राज्य में लगातार बढ़ रही इस तरह की वारदातों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चिंता जाहिर की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि औरैया में मनोज दुबे की हत्या हो गई। उनके परिवारजनों का वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। परिजनों और पत्रकारों के अनुसार अपहरण के इस केस को पुलिस 5 दिन तक गुमशुदगी साबित करती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। प्रियंका गांधी ने आगे पूछा कि क्या यही यूपी सरकार का अपराध कम करने का तरीका है?

आपको बता दें, औरैया में एलआईसी एजेंट मनोज दुबे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। खबरों की माने तो घरवाले अपहरण की शिकायत करते रहे, लेकिन पुलिस ने इसे गुमशुदगी माना। मनोज दुबे की लाश मिली तो पता चला की उनका कत्ल बड़ी बेरहमी से हुआ। परिजनों ने बताया कि अगर पुलिस ने समय रहते हमारी रिपोर्ट दर्ज कर ली होती तो आज मनोज दुबे जिंदा होते।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia