लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: पीएम मोदी पर नवजोत सिद्धू का कटाक्ष, ‘मच्छर को कपड़े पहनाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव’

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर करारा कटाक्ष किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

29 Apr 2019, 9:01 PM

पीएम मोदी पर नवजोत सिद्धू का कटाक्ष, ‘मच्छर को कपड़े पहनाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव’

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर करारा कटाक्ष किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है।

29 Apr 2019, 7:38 PM

चौकीदार की तरह झूठ नहीं बोलूंगा, पर एक साल में दे देंगे 22 लाख सरकारी नौकरियां- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि, “मैं चौकीदार की तरह 2 करोड़ नौकरियों का झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन, एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे और पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।” राहुल गांधी ने यह बात राजस्थान में एक सभा में कही।

29 Apr 2019, 4:51 PM

जनता से किया हुआ एक भी वादा नरेंद्र मोदी ने पूरा नहीं किया: राहुल गांधी

राजस्थान के चुरू में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश की जनता को ना 15 लाख रुपये मिले, ना 2 करोड़ रोजगार और ना ही किसानों को उचित दाम। मोदी के 5 साल का यही लेखा-जोखा है।”


29 Apr 2019, 4:39 PM

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी टीएमसी

टीएमसी ने पीएम मोदी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि टीएमसी के 40 विधायक संपर्क में हैं। टीएमसी के सांसद डेरेक ओबॉयन ने कहा, “एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई नहीं जाने वाला, यहां तक कि एक पार्षद भी आपके साथ नहीं जाएगा। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं? आपकी एक्सपायरी की तारीख नजदीक आ गई है। आज चुनाव आयोग से हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में हम पीएम की शिकायत करेंगे।”

29 Apr 2019, 4:12 PM

दिल्ली: सीएम केजरवील की पत्नी के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में याचिका, दो वोटर आईडी रखने का आरोप


29 Apr 2019, 4:07 PM

बिहार: कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब से नामांकन दाखिल किया

29 Apr 2019, 3:54 PM

प्रधानमंत्री ने दी बंगाल सरकार गिराने की धमकी, कहा- संपर्क में टीएमसी के 40 विधायक

पीएम मोदी ने खुले मंच से पश्चिम बंगाल की सरकार को गिराने की एक तरह से धमकी दी है। सोमवार को हुगली के सेरामपोर में उन्हों चुनावी सभा में पीएम ने कहा कि 23 मई को जब नतीजे आएंगे, तो हर जगह कमल खिलेगा और दीदी के विधायक उन्हें छोड़ देंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।


29 Apr 2019, 3:19 PM

वाराणसी से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बदला, बीएसएफ से बरखास्त जवान तेज बहादुर को दिया टिकट

वाराणसी से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने बीएसएफ से बरखास्त जवान तेज बहादुर को टिकट दिया है। इससे पहले तेज बहादुर ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

इसे भी फढ़े- वाराणसी: बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर ने पीएम के खिलाफ भरी हुंकार, कहा, असली-नकली चौकीदार के बीच है ये लड़ाई

29 Apr 2019, 2:49 PM

'आप' की प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी के गौतम गंभीर के खिलाफ फिर निर्वाचन आधिकारी से की शिकायत


29 Apr 2019, 2:02 PM

चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मेनका गांधी को फटकार लगाकर छोड़ा

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी को चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सिर्फ फटकार लगाकर छोड़ दिया है। चुनाव आयोग ने मेनका गांधी को नसीहत दी है कि वे आगे इस तरह के बयान को न दोहराएं।

मेनका गांधी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को धमकाते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने मुसलमानों को धमकाते हुए कहा था, “अगर वे उन्हें वोट नहीं देंगे तो उनके लिए भी मुसलमानों के काम करना मुश्किल होगा।” उन्होंने आगे कहा, “चुनाव में उनकी जीत मुसलमानों के बिना भी होगी और उनके साथ भी होगी। लेकिन मेरी जीत में अगर मुस्लिमों का योगदान नहीं होगा तो मुझे ज्यादा अच्छा नहीं लगेगा।”

29 Apr 2019, 1:44 PM

पंजाब: कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने आनंदपुर साहिब से नामांकन दाखिल किया


29 Apr 2019, 1:29 PM

मोदी और शाह के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा: सुष्मिता देव

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कहा, “हमने चुनाव आयोग में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर 8 शिकायतें दर्ज कराईं हैं, जोकि उनके भाषणों से संबंधित हैं। आयोग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? चुनाव आयोग हमारी शिकायतों को खारिज कर सकता है, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं करना कानून के खिलाफ है।”

29 Apr 2019, 1:20 PM

भोपाल में उमा भारती से मिलकर फूट-फूटकर रोईं प्रज्ञा ठाकुर, कल उमा ने कसा था तंज

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर उमा भारती से मिलकर फूट-फूटकर रोने लगीं। मौके पर मीडिया कर्मी मौजूद थे। इससे पहले उमा भारती ने अपने बयान में कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर महान संत हैं और मैं एक मूर्ख प्राणी हूं।


29 Apr 2019, 12:21 PM

मोदी जी ने जनता से 15 लाख का झूठ बोला, हम 'न्याय' से गरीबों के साथ करेंगे न्याय: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की जतना के खाते में 15 लाख रुपये डालने का झूठ बोला। उन्होंने कहा कि हमने ‘न्याय’ योजना का वादा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘न्याय’ योजना के तहत हमारी सरकार 20 फीसदी सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को सालाना उनके खाते में 72 हजार रुपये डालेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा।

29 Apr 2019, 11:48 AM

पंजाब: संगरूर से 'आप' के उम्मीदवार के नामांकन पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद और पार्टी प्रत्याशी भगवंत मान के खिलाफ नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में गड़बड़ी के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई है।


29 Apr 2019, 11:40 AM

पंजाब: बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदासपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया

अभिनेता सनी देओल ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे।

29 Apr 2019, 11:38 AM

पंजाब: अकाली दल के प्रत्याशी प्रेम सिंह ने आनंदपुर साहिब नामांकन पत्र दाखिल किया

शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने रोपड़ जिलाधिकारी कार्यालय में आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।


29 Apr 2019, 10:41 AM

पीएम मोदी, अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने एक याचिका दाखिल की है। याचिका में यह मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को यह निर्देश दे कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जो शिकायत की गई है, उसमें आयोग कार्रवाई करे। सुष्मिता देव की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

29 Apr 2019, 10:17 AM

मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने पत्नी के साथ डाला वोट

महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक महाराष्ट में 6.82 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मुंबई में भी मतदान जारी है। अब तक कई फिल्मी सितारे वोट डाल चुके हैं। अभिनेता आमिर खान ने बांद्र में अपनी पत्नी किरण राव के साथ वोट डाला।


29 Apr 2019, 10:06 AM

राजस्थान में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

29 Apr 2019, 10:04 AM

बिहार: बेगूसराय में दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं


29 Apr 2019, 9:59 AM

मध्य प्रदेश: शहडोल में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

29 Apr 2019, 8:15 AM

72 सीटों पर मतदान जारी, कई दिग्गजों ने डाला वोट

देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान के पहले घंटे में कई दिग्गज वोट डाल चुके हैं। बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह, मुंबई से पूनम महाजन, रवि किशन, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और अभिनेत्री रेखा ने अपना वोट डाल दिया है।


29 Apr 2019, 7:07 AM

71 सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। यूपी की कन्नौज, बिहार की बेगूसराय, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और राजस्थान की जोधपुर समेत कई सीटों पर नजर रहेगी।

28 Apr 2019, 9:59 PM

चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। इस चरण में कई दिग्गज चुनाव मैंदान में हैं। यूपी की कन्नौज, बिहार की बेगूसराय, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और राजस्थान की जोधपुर समेत कई सीटों पर नजर रहेगी।

चौथे चरण में ये दिग्गज चुनाव मैदान में हैं:

चौथे चरण में बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह, सीपीआई के कन्हैया कुमार, फर्रुखाबाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, बीजेपी के नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की किस्मत दांव पर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से, कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, आसनसोल से बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री मुनमुन सेन, मिलिंद देवड़ा, उर्मिला मातोंड़कर जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत भी चौथे चरण में ईवीएम में कैद हो जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia