यूपी में अब लेखपाल परीक्षा का पेपर हुआ लीक! वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- आखिर कब तक...

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरें आती रही है। अब लेखपाल परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा?

वरुण गांधी का योगी सरकार से सवाल

गौरतलब है कि रविवार को हुए राजस्व लेखपाल की परीक्ष के दौरान पेपर लीक होने मामला सामने आया था। बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कुछ परीक्षार्थियों को पकड़े हुए हैं, इनके हाथ में परीक्षा से जुड़े कुछ पेपर भी नजर आ रहे हैं। वरुण गांधी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे। "

उन्होंने आगे लिखा, "आखिर कबतक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!"


अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार नहीं चाहती को लोगों को नौकरी मिले। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब बीजेपी सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। बीजेपी वेतन-पेंशन के खिलाफ है।'

यूपी में लेखपाल परीक्षा में पकड़े गए नकलची

यूपी में रविवार को 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रो पर राजस्व लेखपाल की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में भी पेपर लीक होने का दावा किया गया था। इस बीच यूपी एसटीएफ ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नकल माफिया, अभ्यर्थी और सॉल्वर हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Aug 2022, 12:03 PM