बुझ नहीं रही तेल की कीमतों में लगी आग, देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.87 रुपये और डीजल की कीमत 68.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल और डीजल की कमतों में लगातार इजाफा जारी है। एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.87 रुपये और डीजल की कीमत 68.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है।

देश में पिछले 9 दनों से पेट्रोल और डीजली की कीमतों में इजाफा हो रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, और डीजल की कीमत बढ़कर 72.48 रुपये पैसे प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 79.53 रुपये और डीजल 70.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 79.79 रुपये और डीजल 71.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को सुस्त कर देगा महंगा तेल-कमजोर रुपया, महंगाई बढ़ने-नौकरियां कम होने का खतरा:  उद्योग चैंबर्स

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “बढ़ती तेल कीमतों से जनता के साथ हो रही समस्याओं का ठोस समाधान करने में बीजेपी सरकार विफल है।”

कांग्रेस ने आगे लिखा, “बढ़ती तेल की कीमतें मचा रही हैं हाहाकार, जाने क्यों बेखबर है मोदी जी की सरकार।”

एक और ट्वीट कर कांग्रेस ने कहा, “हम इंंतजार कर रहे हैं कि कब मोदी सरकार देश को सबसे ज्यादा ईंधन की कीमत देने का श्रेय लेती है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia