पीएम मोदी के महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईआरसीपी जैसे सभी वादे केवल "खाली लिफाफे", प्रियंका गांधी ने कसा तंज

प्रियंका गांधी ने अपने वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट करते हुए कहा, ''बीजेपी वाले मेरी एक बात से इतने नाराज हो गए कि मुझ पर केस कर दिया। मैंने कहा था कि मैंने टीवी पर देखा- देवनारायण जी के मंदिर में प्रधानमंत्री लिफाफा लेकर आए।'' जब उसे खोला गया तो 21 रुपये निकले।''

प्रियंका गांधी ने  कहा, ''बीजेपी वाले मेरी एक बात से इतने नाराज हो गए कि मुझ पर केस कर दिया।"
प्रियंका गांधी ने कहा, ''बीजेपी वाले मेरी एक बात से इतने नाराज हो गए कि मुझ पर केस कर दिया।"
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि उनके खाली लिफाफे वाले बयान से बीजेपी उनसे इतनी नाराज हो गई कि उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईआरसीपी जैसे सभी वादे केवल "खाली लिफाफे" हैं।

प्रियंका गांधी ने अपने वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट करते हुए कहा, ''बीजेपी वाले मेरी एक बात से इतने नाराज हो गए कि मुझ पर केस कर दिया। मैंने कहा था कि मैंने टीवी पर देखा- देवनारायण जी के मंदिर में प्रधानमंत्री लिफाफा लेकर आए।'' जब उसे खोला गया तो 21 रुपये निकले।''


उन्होंने कहा, "वे जो काम करते हैं, उससे यह भी पता चलता है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईआरसीपी सभी खोखले वादे हैं, क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है।"

उनकी यह टिप्पणी बीजेपी द्वारा बुधवार को चुनाव आयोग से शिकायत करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन पर राजस्थान में अपने चुनाव अभियान के दौरान "झूठे दावे" करने के लिए "प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत धार्मिक भक्ति का सहारा लेने" का आरोप लगाया गया था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था।

राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia