लालू यादव की तबियत बिगड़ी, एम्स में इलाज के लिए ट्रेन से आ रहे हैं दिल्ली 

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए राजधानी एक्‍सप्रेस से दिल्ली लाया जा रहा है। अभी तक लालू यादव का रांची के ‘रिम्‍स’ में इलाज चल रहा था।

फोटो: @ShatruganSinha
फोटो: @ShatruganSinha
user

नवजीवन डेस्क

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में लाया जा रहा है। इससे पहले उनका इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा था। उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की वजह से रिम्स ने उन्हें एम्स रेफर किया है। झारखंड के गृह विभाग ने उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाने की अनुमति दे दी है। लालू प्रसाद यादव को आज राजधानी एक्सप्रेस से रांची से दिल्ली लाया जाएगा।

इससे पहले लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में आ रही लगातार गिरावट को देखते हुए 27 मार्च को रिम्स में मेडिकल बोर्ड की दोबारा बैठक हुई थी। बोर्ड ने लालू यादव को दिल्ली के एम्स में ले जाने की सलाह दी थी।

चारा घोटाला मामले में लालू यादव पिछले साल दिसंबर के महीने से बिरसा मुंडा जेल में बंद है और तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही है। रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, उनके शरीर में शुगर लेवल काफी बढ़ चुका है। उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी गई थी, जिसे लेने से लालू यादव ने इंकार कर दिया। रिम्स के डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लालू यादव की डायबिटीज कंट्रोल में नहीं है और इसका असर किडनी पर भी पड़ रहा है, जिसके कारण उनके चेहरे की सूजन बढ़ गई है।

24 मार्च को चारा घोटाले के दुमका कोषागार से 3.76 करोड़ रूपए अवैध निकासी से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को अलग-अलग धाराओं में 14 साल सश्रम कारावास और 60 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: चारा घोटाला: दुमका कोषागार के दो मामलों में लालू यादव को 7-7 साल की जेल, 60 लाख का जुर्माना

संबंधित खबरें: चारा घोटाले के चाईबासा मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को 5 साल की सजा

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख रुपये का जुर्माना

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Mar 2018, 6:02 PM