Russia-Ukraine War: भारतीयों को आज तुरंत कीव छोड़ने की सलाह, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि कीव से न‍िकलने के ल‍िए ट्रेन या जो भी यातायात का साधन मिले, उसका तुरंत इस्‍तेमाल करके वहां से निकल जाएं। खबरों की मानें तो रूस आने वाल कुछ घंटों में यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है। राजधानी कीव में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों को भारतीय दूतावास की तरफ से सख्त एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र आज हर हाल में कीव को छोड़ दें।

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि कीव से न‍िकलने के ल‍िए ट्रेन या जो भी यातायात का साधन मिले, उसका तुरंत इस्‍तेमाल करके वहां से निकल जाएं। खबरों की मानें तो रूस आने वाल कुछ घंटों में यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है।

भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी यूक्रेन की सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है। आज यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिक मुंबई पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, “आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। मैंने सभी का स्वागत किया है। सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे, मैंने सभी को तसल्ली दी कि आप सब सुरक्षित यहां पहुंच चुके हैं।”

इसे भी पढ़ें: जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों का एक और दल पहुंचा मुंबई, एक छात्रा ने कहा- यूक्रेन में बहुत बुरे हैं हालात

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia