समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड हटाए, कहा- जांच में सहयोग करेंगे

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। मुंबई और गुवाहाटी में इस सिलसिले में पुलिस में कई शिकायत दर्ज कराई गई हैं।

समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड हटाए
समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड हटाए
user

नवजीवन डेस्क

कॉमेडियन समय रैना ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी से उपजे विवाद के मद्देनजर इस रियल्टी शो की सभी कड़ियां अपने यूट्यूब चैनल से हटा दी हैं।

रैना (27) ने यह भी कहा कि वह मामले की जांच में सभी जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे झेलना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। धन्यवाद।”


‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। मुंबई और गुवाहाटी में इस सिलसिले में पुलिस में कई शिकायत दर्ज कराई गई हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia