कोरोना का कहर: Oppo का नोएडा कारखाना बंद, 6 कर्मचारियों के पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप

ओप्पो ने एक बयान में कहा, ‘अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है। उधर, लॉकडाउन में दी गई छूट ने कोरोना को एक तरह से निमंत्रण दे दिया है।

इन सबके बीच ग्रेटर नोएडा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में 6 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी ने फैक्ट्री का पूरा कामकाज अगले आदेश तक बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार को ग्रेटर नोएडा के कासना प्लांट में जब कंपनी को कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला तो उसने तुरंत कामकाज रोक दिया। अब छह कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन को लेकर अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, बोले- देश चलाना कब सीखेगी बीजेपी?

6 कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैक्ट्री को किया गया बंद

कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओप्पो का बयान भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्ट्री में काम रोक दिया है। जब तक उसके सभी 3000 कर्मचारियों की कोरोना जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्ट्री में काम बंद रहेगा। बता दें, कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था।

ओप्पो ने एक बयान में कहा, 'अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है।'' कंपनी ने कहा कि सिर्फ नकारात्मक परीक्षण परिणाम वाले कर्मचारियों को ही फिर से काम करने की इजाजात दी जाएगी।


पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5242 नए केस

आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96,169 हो गई है। इनमें 56,316 केस सक्रिय हैं। 36,824 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 33,053 है। इसमें 24,167 सक्रिय केस हैं। अब तक 7,688 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 1,198 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें- अगले कुछ घंटे में तबाही मचा सकता है चक्रवात ‘अम्फान’, इन राज्यों को किया गया अलर्ट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */