मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, सभी केसों पर लगी रोक
अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की ओर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दी है। कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ सभी तरह की कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के हक में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए अभिनेत्री के खिलाफ सभी तरह की कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ हैदराबाद और मुंबई में दर्ज केस पर रोक लगा दी और तेलंगाना, महाराष्ट्र के साथ ही शिकायतकर्ताओं से इस बारे में जवाब मांगा है।
प्रिया प्रकाश और ‘ओरू अडार लव’ के निर्माताओं के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में कथित तौर पर एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। तेलंगाना में कुछ युवाओं ने फिल्म के वायरल गाने को धर्म विशेष की संवेदना आहत करने वाला बताया था। लेकिन प्रिया प्रकाश वारियर और निर्देशक ओमर ने कहा था कि गाना आपत्तिजनक नहीं है।
इसे भी पढ़ें: इटंरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज, मौलानाओं ने कहा गाने में कुछ भी गलत नहीं
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले प्रिया प्रकाश वारियर और निर्देशक ओमर अब्दुल ने याचिका में कहा था कि यह मामला अभिव्यक्ति की आजादी का है। इस तरह से एफआईआर दर्ज कराना किसी के भी बोलने की आजादी का हनन है।
प्रिया का हाल ही में एक गाना इंटरनेट पर डाला गया था। उस गाने ‘मानिक्य मलराया पूवी’ में कुछ सेकेंड्स का एक सीन बीते दिनों सुर्खियों में रहा था। गाने में उनके आंख मारने के अंदाज के लोग कायल हो गए थे और प्रिया रातों-रात स्टार बन गई थीं।
18 साल की प्रिया प्रकाश वॉरियर केरल की त्रिचूर की रहने वाली हैं। वे त्रिचूर के विमला कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा हैं और मलायलम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं। उनकी फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो हाई स्कूल रोमांस पर आधारित है। अपनी डेब्यू फिल्म में भी वह एक छात्रा का किरदार ही निभा रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia