फिर उड़ा बेरोजगारों का मजाक, बीजेपी नेता ने कहा, आंख मारने वाली लड़की के फॉलोअर बनने वाले पकौड़े बेचने लायक

मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ने बेरोजगारों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से लाखों फॉलोअर्स बन जाएं, उस देश का युवा पकौड़े बेचने के ही लायक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अपनी अदाओं से रातों-रात सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ने बेरोजगारों मजाक उड़ाते हुए अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि, “जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के अंदर लाखों फॉलोअर्स हो जाएं, उस देश का युवा पकौड़े बेचने के लायक ही है।” उन्होंने आगे कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि बोर्ड परीक्षा करीब हैं, इसलिए प्रिया के गाने पर रोक लगाई जाए।

इससे पहले 14 फरवरी को हैदराबाद के एक मुस्लिम संगठन ने प्रिया वारियर के गाने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए इसको बैन करने की मांग की थी। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु का कहना है कि गाने में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसपर विवाद खड़ा किया जाए।

इसे भी पढ़ें: इटंरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज, मौलानाओं ने कहा गाने में कुछ भी गलत नहीं

18 साल की प्रिया प्रकाश वॉरियर केरल की त्रिशूर की रहने वाली हैं। वो त्रिशूर के विमला कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा हैं और मलायलम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं। उनकी फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली है। यह एक रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म है, जो हाई स्कूल रोमांस पर आधारित है। अपनी डेब्यू फिल्म में भी वह एक छात्रा का किरदार ही निभा रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia