कोरोना का कहर: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मौत, 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने मिल रही है। पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हो गई है. वहीं पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बेहाल है। अब तक जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक दुनिया भर में इस जानलेवा वायरस से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,697,802 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस से एक ही दिन में 2,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमेरिका 2,108 लोगों की मौत हुई है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अगर इस महामारी से मौतों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो आज अमेरिका मौतों के मामले में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इटली को भी पीछे छोड़ देगा। इटली में कोरोना वायरस से अभी तक 18,849 मौतें हुई हैं जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा है।


कोरोना से हो रही मौतों से न्यूयॉर्क में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां के एक कपल ने बताया कि जब उन्होंने अपने घर की खिड़की से बाहर देखा तो उन्हें शवों को ले जा रहे कई वाहन दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद डरावना सीन था। हमें वाहनों में इतने शव नजर आए कि हमने उन्हें गिनना ही छोड़ दिया। अमेरिका में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले न्यूयॉर्क में 6000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद अमेरिका में महज तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ अमेरिकी नागरिकों की नौकरी चली गई है। इससे यह जाहिर होता है कि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस कदर घुटनों के बल ला दिया है।

इसे भी पढ़ें: 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री कर सकते हैं घोषणा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Apr 2020, 8:59 AM