श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 10 दिनों के लिए आपातकाल घोषित

सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद श्रीलंका ने 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। 5 मार्च को कैंडी जिले में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक झड़पों के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सांप्रदायिक हिंसा को लेकर श्रीलंका की सरकार ने 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है। इसके लिए देश में हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे मुस्लिम और बौद्ध समुदाय के बीच फैल रहे तनाव को बताया गया है।

आपातकाल लगाने का फैसला कैबिनेट की विशेष मीटिंग में किया गया है। यह भी तय किया गया है कि जो लोग भी हिंसा करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5 मार्च को कैंडी शहर में एक बौद्ध अनुयायी की मौत के बाद वहां धार्मिक हिंसा भड़क उठी। इसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया। श्रीलंका पुलिस का कहना है कि कैंडी जिले में सप्ताहांत से हिंसा और आगजनी जारी थी। इसके बाद से हिंसा देश के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगी।

पिछले कुछ सालों से श्रीलंका में दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है। बौद्ध लोगों द्वारा मुस्लिमों पर आरोप लगाया जाता रहा है कि वे लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और बौद्ध पुरातात्विक स्थलों को तोड़ रहे हैं।

श्रीलंका में आपातकाल घोषित करने के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि इसके बावजूद पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: आज पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित की अगुआई में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia