कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह की गोली मारकर हत्या, कल ही NIA की लिस्ट में आया था नाम

गैंगस्टर सुखदूल सिंह का संबंध मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला गैंग से था। NIA ने 20 सितंबर को अर्श डल्ला गैंग पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा जांच एजेंसी ने 43 गैंगस्टर्स के साथ सुखदूल की फ़ोटो भी जारी की गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और कनाडा के बीच तल्खी के बीच कनाडा से एक और बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कनाडा में एक और खालिस्तानी समर्थक की हत्या कर दी गई है। कनाडा में रहने वाले आतंकी सुखदूल सिंह की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खबरों की मानें तो आतंकी सुखदूल NIA की वॉन्डेट लिस्ट में शामिल था। सुखदूल पर खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने का आरोप था।

आपको बता दें, सुखदूल पंजाब के मोगा का रहने वाला था। वह 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा पहुंचा था। सुखदूल को खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी माना जाता है। आतंकी सुखदूल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदूल सिंह का संबंध मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला गैंग से था जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के रडार पर है।

कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह की गोली मारकर हत्या, कल ही NIA की लिस्ट में आया था नाम

NIA ने 20 सितंबर को अर्श डल्ला गैंग पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा जांच एजेंसी ने 43 गैंगस्टर्स के साथ सुखदूल की फ़ोटो भी जारी की गई थी। आपको बता दें, कुछ ही दिनों पहले कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia