बांग्लादेश में चुनाव का ऐलान होते ही हिंसा का दौर शुरू, निर्दलीय उम्मीदवार को बदमाशों ने मारी गोली

एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने बांग्लादेश में चुनाव तारीखों का ऐलान किया है। बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने जा रहा है। नामांकन 29 दिसंबर 2025 तक दाखिल किए जाएंगे। इस चुनाव के साथ ही लोग जुलाई चार्टर पर जनमत-संग्रह के लिए भी अपना मत डालेंगे।

बांग्लादेश में चुनाव का ऐलान होते ही हिंसा का दौर शुरू, निर्दलीय उम्मीदवार को बदमाशों ने मारी गोली
i
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं, चुनावी हमलों का नया दौर भी शुरू हो गया है, जिसने स्वच्छ और हिंसा रहित चुनाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी को शुक्रवार की दोपहर को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई।

बांग्लादेशी मीडिया यूएनबी ने बताया कि ढाका मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुक ने बताया कि प्रचार के दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। हालांकि, पुलिस ने यह साफ नहीं किया कि उनके शरीर पर गोली कहां लगी है।


वहीं, द डेली स्टार के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवार और इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी को आज दोपहर ढाका के पलटन इलाके में रिक्शा से जाते समय गोली मारी गई। चश्मदीदों ने बताया कि हादी रिक्शे पर बिजॉयनगर की ओर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो लोगों ने बैतुस सलाम जामे मस्जिद के सामने उन पर गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकले।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मोतीझील डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर हारुन-उर-रशीद ने बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल के पास डीआर टावर के सिक्योरिटी गार्ड साकिब हुसैन ने कहा कि जब गोलियां चलीं तो वह बिल्डिंग के अंदर थे। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है।

इससे एक दिन पहले गुरुवार को शाम छह बजे चुनाव आयोग ने बांग्लादेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने जा रहा है। संसदीय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर 2025 तक दाखिल किए जाएंगे। 30 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 20 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। वहीं, 21 जनवरी को चुनाव चिह्न का आवंटन और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। इसके साथ ही, 22 जनवरी से 10 फरवरी सुबह 7:30 बजे तक चुनाव प्रचार की अनुमति होगी।


बता दें कि देश में चुनावी हिंसा का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले बीएनपी के दो गुटों में भी हिंसा के मामले देखने को मिले। बीएनपी में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आ रही है। यूनुस की अंतरिम सरकार के नेतृत्व में देश भर में हिंसा और अराजकता की स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि देश भर में पूर्व पीएम शेख हसीना सरकार के समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः बांग्लादेश में आम चुनाव का ऐलान, अगले साल 12 फरवरी को होगा मतदान, देश में आचार संहिता लागू

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia