अतिरिक्त टैरिफ बम फोड़े अभी कुछ ही घंटे बीते हैं कि ट्रंप ने फिर दी चेतावनी, क्या भारत पर और प्रतिबंध लगाने जा रहे?
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत, रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के "बहुत करीब" है और उसे 50 फीसदी का टैरिफ देना होगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि ‘‘आपको और भी सख्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।

25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाकर भारत पर टैरिफ के कुल बोझ को 50 फीसदी तक पहुंचे अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की चेतावनी दे डाली है। ट्रंप की चेतावनी के बाद यह सवाल और गहराने लगा है कि क्या अमेरिका, भारत पर कुछ और कड़े प्रतिबंध लगाने जा रहा है?
ट्रंप ने क्या कहा है?
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत, रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के "बहुत करीब" है और उसे 50 फीसदी का टैरिफ देना होगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि ‘‘आपको और भी सख्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।
ट्रंप ने बुधवार को ‘ओवल कार्यालय’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) में कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि हमने तेल को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। वे दूसरे सबसे बड़े खरीदार हैं और रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के बहुत करीब हैं।’’
अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया
ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने पर भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर किए थे। अमेरिका के इस फैसले के साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जो कि किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे टैरिफ में से एक है।
ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 7 अगस्त से प्रभावी भी हो गया है। अब अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा। इसके साथ भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: भारत पर सितम, पाक पर करम! इधर इंडिया पर फोड़ा टैरिफ बम, उधर पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर को अमेरिका ने भेजा बुलावा
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia