नेपाल में बवाल! ताजा अपडेट क्या है? काठमांडू में फंसे भारतीय नागरिक, जर्मन पर्यटक ने कहा- 'मारे जा रहे बेकसूर लोग'

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद फंसे एक भारतीय पर्यटक ने कहा कि हमने यहां से निकलने के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया। उन्होंने हमें अपने होटल में ही रहने की सलाह दी। यहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और हम बेहद डरे हुए हैं।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू में कई भारतीय और विदेशी सैलानी फंस गए हैं। हिंसा को देखते हुए नागरिकों ने भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और हम बेहद डरे हुए हैं।

डरे हुए हैं नेपाल में फंसे सैलानी

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद फंसे एक भारतीय पर्यटक ने कहा, "हमने यहां से निकलने के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया। उन्होंने हमें अपने होटल में ही रहने की सलाह दी। यहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और हम बेहद डरे हुए हैं।"

एक अन्य नागिरक ने कहा, "नेपाल में स्थिति काफी खराब है। पथराव और आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिल रही है। मैं अपने दोस्तों के साथ 8 सितंबर को नेपाल घूमने के लिए आया था। यहां के हालात बिगड़ने के बाद भारतीय दूतावास से संपर्क किया और उन्होंने सुरक्षित जगह पर रुकने के लिए कहा है।"

एक भारतीय पर्यटक ने कहा, "मैं दोस्तों के साथ नेपाल घूमने के लिए आया था, लेकिन हमारे पहुंचने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। अब स्थिति बहुत ही बढ़ गई है। जितनी जल्दी हम सुरक्षित रूप से यहां से निकल सकें, उतना बेहतर होगा। हमें यहां खाने-पीने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है।"

नेपाल में भड़के हिंसक प्रदर्शनों और कर्फ्यू के बीच काठमांडू में फंसे एक जर्मन पर्यटक ने स्थिति पर गहरी चिंता जताई। जर्मन पर्यटक ने कहा, "स्थिति बहुत खराब है। कल मैंने होटलों से बहुत सारा धुआं उठता देखा। वे जल रहे थे और यहां निर्दोष लोग मर रहे हैं। यह बहुत दुखद है। मैं कामना करता हूं कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे।"

इस बीच, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित करें और जो पहले से वहां हैं, वे घरों में रहें और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

नेपाल के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक पशुपतिनाथ मंदिर को बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों के कारण बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांति बनाए रखने के लिए नेपाल सेना को तैनात किया गया है।


सेना द्वारा लागू व्यापक कर्फ्यू

  • नेपाल में न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है।

  • सेना ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सजग रहें।

  • नेपाली सेना की प्रदर्शनकारियों से अपील, हथियार करें वापस, कई जगहों पर हुई थी हथियार की लूट।

एयरपोर्ट बंद और यात्रा बाधित

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (काठमांडू) बंद होने की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं और कुछ उड़ानें लखनऊ और दिल्ली की ओर डायवर्ट हुईं हैं।


हिंसक प्रदर्शन का सीमा पर असर

  • नेपाल के साथ घनी सीमा साझा करने वाले उत्तर प्रदेश में यात्रा और व्यापार पर असर पड़ा।

  • गोरखपुर से नेपाल जाने वाले यात्रियों की संख्या में 30-50 फीसदी तक गिरावट आई है।

सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच संभावित वार्ता

  • सेना नागरिकों से शांति बनाए रखने और राजनीतिक संवाद का रास्ता अपनाने की अपील कर रही है।

  • सरकार ने वित्तीय मदद, घायल व्यक्तियों का मुफ्त इलाज, और 15 दिनों में रिपोर्ट देने वाले जांच पैनल की भी घोषणा की है।


नेपाल में कैसे फैला हिंसक प्रदर्शन

  • प्रदर्शन की शुरुआत सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ हुई, लेकिन यह जल्दी ही भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन में बदल गया।

  • राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच बड़ी टकराव हुई, जिसमें अब तक 23 लोगों की मौत की खबर है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

  • प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी, जैसे संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia