इजरायली बंधकों को छोड़ने को लेकर हमास ने दिया बड़ा बयान, कहा- इजरायली आक्रमण खत्म...

बुधवार को दोहा से सीएनएन से बात करते हुए इज्जत अल-रिशेक ने कहा, "हम इस मुद्दे पर तभी चर्चा करेंगे जब हमारे लोगों के खिलाफ इजरायली आक्रमण खत्म हो जाएगा।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हमास ने इजरायल और कई दूसरे के कई नागरिकों को बंधक बना लिया है। इसी बीच हमास के टॉप कमांडर का बड़ा बयान सामने आया है। आतंकी संगठन हमास के एक टॉप कमांडर ने कहा है कि इजरायल से बंधकों की अदला-बदली करना जल्दबाजी होगी। बता दें कि इन लोगों को हमास ने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र पर अचानक हमला करने के बाद बंदी बना लिया था।

बुधवार को दोहा से सीएनएन से बात करते हुए इज्जत अल-रिशेक ने कहा, "हम इस मुद्दे पर तभी चर्चा करेंगे जब हमारे लोगों के खिलाफ इजरायली आक्रमण खत्म हो जाएगा।"

इस बात से इनकार करते हुए कि इजराइल पर बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने में हमास को ईरान या लेबनान में हिजबुल्लाह से कोई मदद मिली थी, अधिकारी ने कहा: "मैं यह स्पष्ट रूप से कहता हूं कि यह ऑपरेशन किसी भी क्षेत्रीय पार्टी की मदद के बिना 100 प्रतिशत 'हमास ऑपरेशन' था।"


सोमवार को, संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत ने घोषणा की थी कि वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों सहित लगभग 150 लोगों को गाजा भर में समूह द्वारा बंधक बना लिया गया था। उसी दिन, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि अगर इजराइल ने बिना किसी चेतावनी के एन्क्लेव में लोगों को निशाना बनाया तो वे नागरिक बंधकों को मारना शुरू कर देंगे।

सीएनएन से बात करते हुए, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि अधिकारियों का मानना ​​है कि बंधकों को अंडरग्राउंड रखा गया है। उन्होंने कहा, ''वे अंडरग्राउंड हैं। हमास ने इस हमले को शुरू करने और लोगों को बंधक बनाने की योजना बनाई थी। साथ ही इन बंधकों को छिपाने और उन्हें इजरायली खुफिया जानकारी से सुरक्षित रखने और उन्हें बाहर निकालने के प्रयासों को लेकर भी योजना बनाई थी।''


कॉनरिकस ने सीएनएन को बताया कि बंधकों के साथ स्थिति एक अत्यंत संवेदनशील और जटिल विषय है।  इजरायली जमीनी आक्रमण के संबंध में, कॉनरिकस ने सीएनएन को बताया: "यह स्पष्ट और समझने योग्य है कि जो करने की जरूरत है वह यह है कि हमास की सभी सैन्य क्षमताओं को मानचित्र से हटा दिया जाना चाहिए। यह कैसे होगा, किन तरीकों से और किन युक्तियों से होगा, यह तो कुछ दिन बाद की बात है, शायद उससे भी ज़्यादा।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia