IPL 2023 में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 टीम इंडिया के खिलाड़ी

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवॉर्ड है। यह कैप उस गेंदबाज को दी जाती है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 में अब तक 63 मुकाबले हो चुके हैं। IPL 16 का हर मैच जैसे जैसे रोमांचक हो रहा है वैसे ही पर्पल कैप की जंग भी रोमांचक होती जा रही है। इन सबके बीच पर्पल कैप की लिस्ट में भी बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है। इस लीग में अब तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 भारतीय गेंदबाज हैं।

आपको बता दें, सोमवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने 34 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

इस प्रदर्शन के चलते वह पर्पल कैप की रेस में 23 विकटों के साथ नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के साथी गेंदबाज राशिद खान हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट निकाले हैं।

उधर, शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि चौथे नंबर पर मुंबई के पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट निकाले हैं। वहीं 5वें नंबर पर कोलकाता के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती का नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।


IPL 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

  • 23- मोहम्मद शमी (GT) मैच 13

  • 23- राशिद खान (GT), मैच 13

  • 21- युवजेंद्र चहल (RR), मैच 13

  • 19- पीयूष चावला (MI) मैच 12

  • 19- वरुण चक्रवर्ती (KKR) मैच 13

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दी जाती है?

आपको बता दें, पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवॉर्ड है। यह कैप उस गेंदबाज को दी जाती है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।


पिछली बार किसे दिया गई थी पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 यानी पिछले टूर्नामेंट में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia